दुबई (पीटीआई)। किंग्स इलेवन पंजाब के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई इस समय काफी चर्चा में है। रवि ने गुरुवार को आरसीबी जैसी टीम के खिलाफ तीन विकेट लेकर अपना कांफिडेंस काफी हाई कर लिया है। बिश्नोई की उम्र अभी 20 साल है और वह काफी होनहार हैं। रवि को इस समय जो ट्रेनिंग दे रहा, वो कोई और नहीं भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हैंं। रवि का कहना है कि मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें हमेशा शांत रहने और एक गेंदबाज के रूप में अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने की सलाह दी है।

आईपीएल में इसलिए हो रहे सफल
20 वर्षीय बिश्नोई ने गुरुवार रात इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 97 रन की जोरदार जीत में तीन विकेट झटके।
बिश्नोई ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अनिल सर ने मुझे हमेशा अपनी गेंदबाजी और कौशल में मजबूती प्रदान करने के लिए कहा है। उन्होंने मुझसे कई चीजों को नहीं करने और बीच में शांत रहने की कोशिश करने के लिए कहा।" आईपीएल में अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर रवि कहते हैं, 'चूंकि हमारे पास आईपीएल से पहले एक लंबा शिविर था, इसलिए मैं खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहा था क्योंकि यहां सभी एक समान है। इसलिए मानसिक रूप से मजबूत होना काफी जरूरी था।' युवा लेग-स्पिनर ने कहा, "मैंने खुद से कहा कि मैं कोई भी ढीली गेंद नहीं फेकूंगा ताकि कोई बल्लेबाज मुझ पर हावी न हो सके।' उन्होंने कहा, "हमने टूर्नामेंट से पहले अपने कैंप में अच्छी तैयारी की थी। हम मानसिक मजबूती पर ध्यान दे रहे थे, न कि बॉल गंवाने के लिए।"

अंडर-19 वर्ल्डकप में लिए सबसे ज्यादा विकेट
रवि बिश्नोई 2020 में हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस टूर्नामेंट में बिश्नोई ने 17 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6 मैच खेले थे। रवि को घरेलू क्रिकेट का सबसे शानदार स्पिनर कहा जाता है। अब जब उन्हें अनिल कुंबले जैसे दिग्गज का साथ मिला है तो बिश्नोई का चमकना जायज है।