रन बनाकर जीत दर्ज

आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे लायंस ने पंजाब के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिंच की 47 गेंद में 12 चौकों की मदद से खेली 74 रन की पारी की बदौलत 17.4 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन बनाकर जीत दर्ज की। फिंच ने कप्तान सुरेश रैना (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 4.3 ओवर में 51, जबकि दिनेश कार्तिक (26 गेंद में नाबाद 41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 65 रन की साझेदारी भी की। पंजाब ने मुरली विजय (42), मनन वोहरा (38) और मार्कस स्टोइनिस (33) की उम्दा पारियों की बदौलत छह विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया।

बड़े स्कोर की ओर

विजय और वोहरा के बीच पहले विकेट की 8.2 ओवर में 78 रन की साझेदारी से पंजाब की टीम एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन ब्रावो (4/22) और रवींद्र जडेजा (2/30) ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरे लायंस की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा के पहले ओवर में ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने ब्रैंडन मॅक्कुलम (00) को स्टंप कर दिया। सलामी बल्लेबाज फिंच और रैना ने तेजी से 51 रन जोड़कर पारी को संभाला। रैना ने नौ गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और एक चौका मारा। लायंस ने पावर प्ले में दो विकेट पर 57 रन बनाए। फिंच ने स्टोइनिस पर दो चौकों के साथ 32 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। फिंच ने कार्तिक के साथ मिलकर 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। लायंस को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 45 रन की दरकार थी।

जॉनसन का शिकार बने

जडेजा आठ रन बनाने के बाद रन आउट हुए, जबकि इशान किशन 11 रन बनाने के बाद जॉनसन का शिकार बने, लेकिन कार्तिक ने ब्रावो (नाबाद 02) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। कार्तिक ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। इससे पहले पंजाब की टीम अंतिम नौ ओवर में 63 रन ही जोड़ सकी। स्टोइनिस (22 गेंद में 33 रन) और ऋद्धिमान साहा (25 गेंद में 20) ने पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़कर टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रैना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन विजय और वोहरा की सलामी जोड़ी ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने पावर प्ले के छह ओवर में 52 रन जोड़े। वोहरा ने 23 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।

एक छक्का लगाया

विजय ने 34 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया। विजय के आउट होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दो सबसे आक्रामक बल्लेबाज मिलर (15) और ग्लेन मैक्सवेल (02) एक साथ क्रीज पर थे, लेकिन ब्रावो ने अपने दूसरे ओवर में इन दोनों को बोल्ड किया और इसके साथ टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। पंजाब ने 11 रन के भीतर तीन विकेट गंवाए जिससे टीम संकट में आ गई। साहा और स्टोइनिस ने विकेटों का पतन रोका, लेकिन यह साझेदारी धीमी रही। ब्रावो ने पारी के अंतिम ओवर में इन दोनों को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। स्टोइनिस ने अपनी पारी में चार चौके लगाए, जबकि साहा एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए।

inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk