prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कुंभ में अभी तक सभी अखाड़े तीन प्रमुख स्नान ही करते थे। लेकिन पहली बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में किन्नर अखाड़ा सभी स्नान करेगा। किन्नर अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में किन्नर अखाड़ा सभी स्नान पर्व में शामिल होगा। किन्नर अखाड़े के संत मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान वह सभी स्नान पर्व में स्नान करेंगे और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के कार्य करेंगे। जिससे सनातन धर्म की बारीकियों को लोगों तक पहुंचाया जा सके। इस दौरान किन्नर अखाड़ा के संत किन्नर समाज के बारे में भी लोगों में जागरूकता फैलाएंगे तथा सनातन संस्कृति में किन्नर समाज के लोगों की भूमिका के बारे में जानकारी देंगे।

6 जनवरी को करेंगे मेला में प्रवेश
किन्नर अखाड़ा छह जनवरी को अपनी पेशवाई निकालेगा। किन्नर अखाड़े की पेशवाई में देश के विभिन्न राज्यों से किन्नर समाज के लोग शामिल होंगे। इसके साथ ही कई देश के किन्नर भी इसमें शामिल होगे। किन्नर अखाड़े की पेशवाई पुराने शहर से होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगी। इस दौरान कई स्थानों पर अखाड़े का स्वागत करने का कार्यक्रम तय किया गया है। पेशवाई में किन्नर अखाड़े की भव्यता का अनोखा रूप शहर के लोगों को देखने को मिलेगा। मेला क्षेत्र में तैयार हो रहे किन्नर अखाड़े के पंडाल में ही किन्नर आर्ट विलेज की तैयारियां पूरी लगभग पूरी हो चुकी है। आर्ट विलेज में किन्नर समाज के लोगों के बारे में जानकारी देने के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में किन्नर समाज के लोगों द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में भी लोगों को जानने का मौका मिलेगा।