- रोमांचक मैच में देवरिया को दी दो विकेट से मात

GORAKHPUR: रोमांचक मुकाबले में देवरिया को हरा कर केआईपीएम पीपीएल चैंपियन बन गया। सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में केआईपीएम ने दो विकेट से जीत दर्ज कर 50 हजार रुपए कैशमनी और विनिंग ट्राफी पर कब्जा कर लिया। साथ ही पंकज शुक्ला को मैन ऑफ द सीरीज, राकेश कनौजिया को बेस्ट बैट्समैन, दिनेश को बेस्ट बॉलर और अमित सिंह को बेस्ट आलराउंडर का प्राइज दिया गया।

हार को टाल अमित ने दिलाई जीत

सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर संडे को पीपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया। टॉस जीत कर देवरिया ने पहले बैटिंग का फैसला लिया। टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से मोनू ने 24 रन और संदीप ने 22 रन बनाए। केआईपीएम की ओर से पंकज उपाध्याय, अमित सिंह और राहुल सिंह ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी केआईपीएम की स्टार्टिग अच्छी नहीं रही। महज 52 रन के स्कोर पर 4 बैट्समैन खो देने के बाद टीम की हार तय लग रही थी। मगर टीम के बैट्समैन अमित सिंह (नाटआउट 26 रन) और अमित चोपड़ा (22 रन) की शानदार बैटिंग से मैच जीत लिया। टीम को जीत के लिए 3 ओवर में 27 रन की जरूरत थी। अमित सिंह और आकाश ने शानदार पारी खेलते हुए आखिरी ओवर में मैच जीत लिया।