पार्टी को आभार जताया
अपनी नियुक्ति पर सरकार के प्रति आभार जताते हुए देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी रहीं 66 वर्षीय बेदी ने कहा- 'मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊंगी। मैं इस फैसले के लिए सरकार के प्रति आभारी हूं।' गौरतलब है कि भाजपा ने 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री प्रत्याशी के तौर पर उतारा था। चुनाव में हार के बाद वह सक्रिय राजनीति से अलग-थलग रहीं। किरण बेदी की यह नियुक्ति 30 सदस्यीय पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-द्रमुक गठजोड़ की जीत के तीन दिन बाद ही की गई है। कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन ने वहां 17 सीटें जीती हैं। मालूम हो कि नरेंद्र मोदी सरकार ने संप्रग सरकार द्वारा नियुक्त पुड्डुचेरी के उपराज्यपाल वीरेंद्र कटारिया को बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद पिछले करीब दो साल से अंडमान-निकोबार के उपराज्यपाल अजय सिंह के पास पुड्डुचेरी का भी अतिरिक्त प्रभार था।

आप नेता विश्वास ने दी तीखी टिप्पणी
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. कुमार विश्वास ने अपने एक एक ट्वीट के जरीए कहा कि 'जो फिरता था लिए हाथ में सूरज कल तक, आज खैरात में जुगनू बटोर कर खुश है।' उनके इस ट्वीट से साफ झलक रहा है कि वो किरध बेदी पर ही तुज कस रहे हैं। हालांकि किरण बेदी ने इस ट्वीट पर अपनी कोई भी टिप्पणी नहीं दी है।

National News inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk