मुलायम सिंह ने दिया था विवादित बयान

बलात्कार के मामलों में विवादित बयान देने वालों की सूची में यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि 'ऐसा संभव नहीं है कि एक साथ चार लोग किसी का रेप कर सकते हैं।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि लड़के और लड़कियों के बीच मतभेद होते हैं तो लड़की एक बयान दे देती है कि उसका बलात्कार हुआ है। इसके बाद उन तीन बेचारों को मौत की सजा सुना दी जाती है। क्या रेप के मामले में फांसी की सजा दी जानी चाहिए। वह लड़के हैं, गलतियां कर देते हैं'

किरण खेर के ही नहीं,रेप के मामलों में इन नेताओं के भी बिगड़े हैं बोल

राज्य के गृहमंत्री ने कहा था धोखे से होती है रेप

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने रेप के मामलें में एक बयान दिया था कि बलात्कार की घटनाएं जानबूझकर नहीं होती है, बल्कि धोखे से हो जाती हैं।' हालांकि बाद में लोगों के भड़कने पर पैकरा ने मांफी मांग ली थी।

किरण खेर के ही नहीं,रेप के मामलों में इन नेताओं के भी बिगड़े हैं बोल

कोलकाता के विधायक का आपत्तिजनक बयान

कोलकाता के तृणमूल कांग्रेस के विधायक व मंत्री दीपक हाल्दर ने एक बयान में कहा था कि बलात्कार पहले भी थे, बलात्कार आज भी हैं, जब तक यह धरती रहेगी, तब तक बलात्कार होते रहेंगे'

विधानसभा के स्पीकर का विवादित बयान

आंध्र प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कोडेला शिव प्रसाद राव ने महिलाओं को कार से तुलना करते हुए कहा था कि अगर कार को खरीदकर गैराज में रख दिया जाए तो एक्सीडेंट का डर नहीं रहता। ऐसा पहले समय में होता था जब महिलाएं घर में रहती थीं और कई तरह के जुल्मों से भी महफूज रहती थीं। लेकिन आज वह पढ़ लिखकर बाहर जाती हैं तो छेड़छाड़ और रेप आदि घटनाओं का खतरा ज्यादा बढ़ गया है। अगर वह घर से न निकलतीं तो ऐसा खतरा नहीं रहता।

किरण खेर के ही नहीं,रेप के मामलों में इन नेताओं के भी बिगड़े हैं बोल

National News inextlive from India News Desk