JAMSHEDPUR: आकालपुरख वेलफेयर सोसाइटी और सिख यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्वावधान में कीर्तन मुकबला का सेमीफाइनल जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे ग्रंथी गुरप्रताप सिंह ने अरदास कर की। कीर्तन मुकाबला का ऑडिशन पिछले दिनों जमशेदपुर, रांची, रानीगंज, धनबाद, पुरुलिया आदि स्थानों में किया गया। जिस ऑडिशन में कीर्तन मुकाबला के सेमीफाइनल के लिए बच्चों का चयन किया गया था। चयन किए गए बच्चों ने शनिवार को जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा में कीर्तन मुकाबला में कीर्तन गायन कर सेमीफाइनल राउंड में अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। कीर्तन मुकाबला के ए ग्रुप में 7-12 उम्र सीमा के 21 बच्चे, बी ग्रुप में 13-18 उम्र सीमा के 17 बच्चे, सी ग्रुप में 19 से अधिक उम्र के 16 बच्चे ने सेमीफाइनल राउंड में भाग लिया। इस कीर्तन मुकाबला के सेमीफाइनल राउंड में जज की भूमिका मनमोहन सिंह, गुरलीन कौर, गुरप्रीत कौर, अकाली दल के प्रधान भाई गुरदीप सिंह जी उपस्थित थे। जबकि मंच का संचालन गुरदयाल सिंह ने किया।

लंगर का वितरण

सेमीफाइनल राउंड की समाप्ति के उपरांत गुरुद्वारा साहिब में लंगर का वितरण भी संगत के लिए किया गया। वहीं सेमीफाइनल राउंड में हिस्सा लेने वाले बच्चों के लिए साकची गुरुद्वारा में शाम को लंगर की व्यवस्था की गई। फाइनल राउंड का आयोजन बिष्टुपुर गुरुद्वारा में रविवार की सुबह नौ बजे किया जाएगा।

फाइनल में मिली जगह

ग्रुप ए :- हर्षकीरत सिंह रानीगंज, अंतरज्योत कौर पुरुलिया, कबीर सिंह रांची, अर्शदीप सिंह रानीगंज, नवप्रीत कौर रानीगंज, अर्शप्रीत कौर रंजीगंज।

ग्रुप बी :- सिमर कौर धनबाद, अर्शदीप सिंह जमशेदपुर, गुरप्रीत सिंह जमशेदपुर, तनवीर कौर रानीगंज, अमृत कौर जमशेदपुर, तवलीन कौर जमशेदपुर, हरकीरन कौर रांची, तरणजीत कौर जमशेदपुर,

सी ग्रुप :- नवज्योत कौर जमशेदपुर, इंदरजीत कौर धनबाद, अमनदीप कौर जमशेदपुर, संजना कौर रानीगंज, सिमरन कौर रानीगंज, मनमीत सिंह रानीगंज, रिंकी कौर रांची, गुरप्रीत कौर कोडरमा, हरलीन कौर आसनसोल, हरप्रीत कौर धनबाद, गुरप्रीत कौर पुरुलिया।