कीर्ति ने पार्टी को भेजा 3 पन्नों का जवाब

कीर्ति ने पार्टी को 3 पन्नों का जवाब लिया है। जिसमें कीर्ति ने लिखा है कि मै पार्टी का एक ईमानदार कार्यकर्ता हूं। डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर जो कुछ भी चल रहा है उसे राजनीति का चश्मा हटा कर पार्टी देखे। उन्होंने कहा कि मैने डीडीसीए मामले में पार्टी के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया है। न ही किसी पर निजी कारणों से निशाना साधा है। मैं सिर्फ डीडीसीए और क्रिकेट में दिन पर दिन फैलते भ्रष्टाचार की बात की है।

पार्टी मुख्यालय को भेजी सीडी

कीर्ति ने पार्टी को कारण बताओ नोटिस में अपनी सफाई देते हुए तीन सीडियां भी भेजी हैं। कीर्ति ने कहा कि मैने जो कुछ भी मीडिया के सामने कहा है वह सब कुछ इन सीडियों मे कैद है। पार्टी जो भी लोग मुझ पर पार्टी विरोधी होने का आरोप लगा रहे है वह सीडी में देख सकते है कि मैने मीडिया में पार्टी के किसी भ्ी नेता का नाम नहीं लिया है। डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ी हुई 6 फाईलें भी कीर्ति ने पार्टी मुख्यालय भेजी हैं। जिसमें डीडीसीए से जुडे हर एक पहलू की जानकारी है।

National News inextlive from India News Desk