लोगों को इसका भरपूर मजा दे रहे थे

बीएसटीडीसी के जीएम देवेंद्र रजक ने इस फेस्टिवल के आयोजन को शानदार बताया। इसका इनॉग्रेशन बिहार गवर्नमेंट के डेवलपमेंट कमिश्नर आलोक कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर कई पतंगबाज इन्वाइटेड थे। देश के फेमस पतंगबाज मेहुल कुमार और इंटरनेशनल पतंगबाज अशोक सहाय यहां खास एट्रेक्शन बने हुए थे। वे अपनी खास पतंगें उड़ाकर लोगों को इसका भरपूर मजा दे रहे थे।

सैंड पर मस्ती का मजा

यहां कहीं कोई किसी की पतंग काट रहा था तो कहीं कोई प्लेफुल मूड में था। पूरी तरह से हॉलिडे का माहौल बना हुआ था। लोग यहां फैमिली के साथ गप-शप कर रहे थे। बच्चे भी खूब एंजॉय कर रहे थे। गल्र्स ग्रुप बनाकर फोटो क्लिक करा रहीं थी। कहीं कोई पतंग उडा रहा था तो कहीं कोई ज्यादा से ज्यादा पतंगें काटकर गिरा रहा था। पटना वीमेंस कॉलेज की स्नेहा ने बताया कि मुझे पतंग काटने और लटाई लूटने दोनों में ही मजा आता है, हमलोगों ने अपनी फ्रेंड्स के साथ खूब मस्ती की।

मैं यहां दूसरी बार आया हूं। यहां मौसम अच्छा हो जाने के बाद मुझे पतंग उड़ाने में बहुत मजा आया।

आलोक कुमार, फुलवारीशरीफ

मैं तो दिल्ली में रहता हूं। सालभर के बाद मकरसंक्रांति के मौके पर इस फेस्ट को एंज्वाय करने यहां आया हूं। मैने पतंग भी उडाई।

रंजन, गांधी मैदान

सभी पतंग काटते हैं। मैं यहां पतंग काटकर लूटने और लटई चुराने का भी मजा ले रहा हूं। मुझे यहां अच्छा लग रहा है।

सौरभ सिंह, स्टूडेंट, पटना कॉलेज