कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए थे लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पांच विकेट पर केवल 148 रन ही बना सकी.

क्रिस लिन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. कोलकाता की जीत में शानदार फ़ील्डिंग और बेहतरीन गेंदबाज़ी की अहम भूमिका रही.

151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत तेज़ थी. योगेश टकावले और पार्थिव पटेल ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े. पटेल ने 21 और टकावले ने 40 रन बनाए. इसके बाद विराट कोहली और युवराज सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की.

कोहली ने 23 गेंद पर 31 रन बनाए. कोहली जब आउट हुए तब बैंगलोर का स्कोर 15.5 ओवर में 122 रन था. उसे 25 गेंद पर 29 रन की ज़रूरत थी. स्कोर में 19 रन ही जुड़े थे कि युवराज सिंह भी उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए.

आईपीएल- 7: रोमांचक मुक़ाबले में बैंगलोर की हार

युवराज जब आउट हुए तब भी लक्ष्य बैंगलोर की पहुंच में नज़र आ रहा था, बैंगलोर को आख़िरी ओवर में नौ रन की ज़रूरत थी लेकिन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस लिन ने बाउंड्री पर डी विलियर्स का शानदार कैच पकड़ लिया.

बैंगलोर की टीम को आख़िरी दो गेंद में छह रन बनाने थे लेकिन वो सिर्फ़ तीन रन ही बना सकी.

गंभीर फिर फ़्लॉप

इससे पहले बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया. कोलकाता की शुरुआत ख़राब रही और कप्तान गौतम गंभीर इस सीज़न में लगातार तीसरी बार शून्य पर  आउट हो गए.

गंभीर के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ जैक कालिस और क्रिस लिन की जोड़ी ने कोलकाता की पारी संभालने की कोशिश की. दोनों ने कोलकाता का स्कोर 82 रन तक पहुंचाया.

लिन ने 31 गेंदों में 3 चौके और तीन छक्के लगाए. लिन 45 रन बना कर वरुण एरॉन की गेंद पर आउट हुए. लिन के आउट होने पर साथ ही केकेआर की पारी फिर लड़खड़ा गई.

यूसुफ़ पठान शून्य पर आउट हुए, इसके बाद चहल ने 16वें ओवर में कालिस को 43 रनों पर आउट कर दिया. उथप्पा ने 22 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन बनाए. एरॉन ने केवल 16 रन देकर तीन विकेट झटके.

International News inextlive from World News Desk