लंदन (पीटीआई)। आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में इनवेस्ट करना चाहते हैं। 'द टेलीग्राफ' अखबार ने बताया कि शाहरुख खान के स्वामित्व वाली केकेआर 100 बॉल वाली इस प्रतियोगिता में निवेश करने के लिए तैयार है, जिसे अब कोविड-19 महामारी के कारण अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ईसीबी को हो सकता है बड़ा नुकसान

अखबार ने बताया कि ईसीबी को इस टूर्नामेंट के आयोजन न होने पर करीब 300 मिलियन पाउंड से ज्यादा का नुकसान हो सकता है। ऐसे में बोर्ड को अपना पुराना फैसला बदलना होगा जिसमें उन्होंने किसी निजी निवेश को अनुमति नहीं दी थी। अब लगता है ईसीबी इस फैसले पर पुनर्विचार करेगा और केकेआर को इनवेस्टमेंट की परमीशन देगा।

एक साल के लिए टला 'द हंड्रेड'

कोलकाता नाइट राइडर्स एक बड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी है। केकेआर के मालिकों ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उपस्थिति दर्ज की है, जब उन्होंने 2015 में त्रिनिदाद फ्रेंचाइजी खरीदी थी। पिछले हफ्ते, ईसीबी ने द हंड्रेड के उद्घाटन संस्करण को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया था। इसे जुलाई में शुरू होना था।

जानिए कैसे खेला जाएगा 100 गेंदों का खेल

इस खेल में प्रत्येक टीम को 100-100 गेंद खेलने को मिलेंगी। जिसमें कि 15 ओवर छह-छह गेंदों का होगा। जबकि आखिरी यानी 16वां ओवर 10 गेंदों का फेंका जाएगा। ऐसे में क्रिकेट में नया रोमांच आ सकता है। ईसीबी की मानें तो यह नया क्रिकेट फॉर्मेट टी-20 से 40 मिनट छोटा होगा और जल्दी खत्म हो जाएगा। इससे सिर्फ ब्रॉडकॉस्टर ही नहीं दर्शकों को भी काफी सहूलियत हो जाएगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk