स्टार स्पिनर सुनील नरेन के चार विकेट की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आइपीएल-6 के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से शिकस्त दी. नरेन ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं कप्तान गौतम गंभीर ने भी शानदार 42 रन बनाए, जिससे केकेआर ने आठ गेंद शेष रहते ही 129 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी दिल्ली की तरह अच्छी नहीं रही. गंभीर के साथ ओपनिंग करने आए सलामी बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला महज चार रन बना कर पारी के दूसरे ओवर में आशीष नेहरा की गेंद पर उन्मुक्त चंद को कैच दे बैठे. उस वक्त कोलकाता का स्कोर महज पांच रन था.

उसके बाद गंभीर ने तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी जैक्स कैलिस के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने मिल कर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. लेकिन कैलिस नदीम की गेंद को भांप नहीं पाए और उन्मुक्त चंद को कैच दे बैठे.

कैलिस ने 20 गेंदों में पांच चौके की मदद से 23 रन बनाए. दूसरे छोर से कप्तान गंभीर ने आक्रामकता बरकरार रखी. मनोज तिवारी ने भी उनका अच्छा साथ दिया. लेकिन 14वें ओवर में स्पिनर जोहान बोथा ने आक्रामक गंभीर को पगबाधा आउट कर दिया.

गंभीर ने 29 गेंदों पर शानदार 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके व एक छक्का शामिल था. इसके अगले ही ओवर में मनोज तिवारी भी विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों नदीम की गेंद पर लपक लिए गए. उन्होंने दो चौके की मदद से 23 रन बनाए. इसके बाद पिच पर आए यूसुफ पठान व इयोन मोर्गन ने मिल कर मैच को नियंत्रण में लिया.

शुरू में संभलकर बल्लेबाजी करनेवाले यूसुफ ने आंद्रे रसेल की गेंद पर सीधा छक्का मार फॉर्म में लौटने का संकेत दिया. हालांकि विजयी रन मोर्गन के बल्ले से निकला. मैच खत्म होने तक पठान 18 व मोर्गन 14 रन बना कर नाबाद रहे.

   

इससे पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने वाली केकेआर ने दिल्ली को महज 128 रन ही बनाने दिए. तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टूर्नामेंट की पहली ही गेंद पर युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का स्टंप उखाड़ कर डेयरडेविल्स को ऐसा तगड़ा झटका दिया, जिससे दिल्ली की टीम पूरी पारी में उबर नहीं पाई.

कप्तान महेला जयवर्धने (66) ने एक छोर थामे रहकर अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती तो उनकी टीम सौ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती. उसकी तरफ से डेविड वार्नर ने 21 रन और का योगदान दिया. इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. अब दिल्ली की टीम छह अप्रैल को और केकेआर आठ अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk