मुंबई (आईएएनएस)। आईपीएल के 15वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। सीजन का चौथा मैच आईपीएल में पहली बार खेल रही दो नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (जीटी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच आज शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच पू्र्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक टीवी शो में कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स की सलामी जोड़ी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक इस सीजन की बेहतरीन सलामी जोड़ी साबित हो सकती है।
क्विंटन डी कॉक को है सभी फाॅरमेट का अनुभव
पू्र्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शो में कहा, 'क्विंटन डी कॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है। वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी फाॅरमेट को जानते हैं। क्विंटन जानते है कि टीम निर्माण क्या है इसलिए वह टीम निर्माण प्रक्रिया में योगदान देने के लिए बहुत उत्सुक होगें। केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का दाएं हाथ और बाएं हाथ की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं। केएल के लिए नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स एक नई चुनौती होने जा रही है और अगर राहुल पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी प्रदर्शन करते है और टीम को नॉकआउट में ले जाते है, तो वह अपने क्रिकेट करियर को एक नए स्थान पर ले जाएंगे।'

By: Kanpur Desk | Updated Date: Mon, 28 Mar 2022 18:25:58 (IST)