कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में शानदार फाॅर्म में चल रहे किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों में 77 रन की पारी खेलते ही राहुल एक बड़े मुकाम तक पहुंच गए। इस इनिंग के साथ केएल राहुल आईपीएल के 13वें सीजन में 500 रन पूरे कर चुके हैं। यह तीसरा मौका है जब पिछले तीन आईपीएल में राहुल ने 500 प्लस रन बनाए। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं।

लगातार तीन आईपीएल में किया ये कारनामा
केएल राहुल ने इस रिकाॅर्डतोड़ बैटिंग की शुरुआत 2018 से की। तब पहली बार राहुल किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे थे। उस सीजन राहुल का बल्ला खूब बोला। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीजन में 659 रन बनाए। इसके बाद 2019 में फिर राहुल ने तूफानी बैटिंग की और 593 रन अपने नाम किए। अब 2020 में उनका तीसरा सीजन है जिसमें वह 500 प्लस रन बना चुके। आईपीएल 13 में राहुल ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें 75 की औसत से 525 रन अपने नाम कर लिए। इसमें पांच अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है।

सबसे बड़ी पारी का रिकाॅर्ड
इस सीजन केएल राहुल के नाम सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड है। राहुल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 132 रन की पारी खेली थी। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज केएल राहुल गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 2,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के दौरान राहुल ने यह उपलब्धि हासिल की। अपनी 60 वीं पारी में यह कारनामा करते हुए राहुल ने बैटिंग लीजेंड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सचिन सबसे तेज दो हजारी बनने वाले भारतीय थे। तेंदुलकर ने यह उपलब्धि 63वीं पारी में हासिल की थी मगर राहुल उनसे आगे निकल गए।