पार्ल (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो गई। आज पहला वनडे पार्ल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है। भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित इस सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में राहुल को वनडे कप्तानी का मौका दिया गया है। बुधवार को वह जब बतौर कप्मान मैदान में उतरे तो राहुल ने एक अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

कौन थे दो और खिलाड़ी
केएल राहुल लिस्ट ए क्रिकेट में कप्तानी किए बिना वनडे में भारत की अगुआई करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के अन्य दो खिलाड़ी, जिन्होंने यह दुर्लभ उपलब्धि हासिल की, वे हैं विकेटकीपर सैयद किरमानी और तेजतर्रार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं। राहुल को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कप्तानी सौंपी गई थी, जब नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा श्रृंखला के लिए फिट नहीं थे और चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से पहले ही वनडे कप्तानी छीन ली थी।

सबसे कम मैच खेलकर कप्तानी
कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले केएल राहुल भी अपने 39वें वनडे में पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे हैं और आखिरी बार किसी खिलाड़ी ने 50 वनडे खेलने से पहले देश का नेतृत्व अक्टूबर 1984 में मोहिंदर अमरनाथ ने किया था। यह 'जिमी' अमरनाथ का 35वां वनडे था, जब उन्होंने टीम की कप्तानी की थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk