कानपुर। नित्या का जन्म 8 अप्रैल को हुआ। वो बेसिकली बैंगलुरू और कर्नाटक से हैं। वो एक मलयाली फैमिली से बिलाॅन्ग करती हैं। नित्या ने हमेशा से जर्नलिस्ट बनने का सपना देखा इसलिए मणिपाल यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म का कोर्स भी किया। हालांकि काॅलेज के दूसरे ही साल में उन्हें ये अहसास हो गया कि उन्हें जर्नलिज्म नहीं करना था।

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

जब एक्टिंग को बनाया अपना करियर

इसके बाद नित्या ने एफटीआईआई पुणे में सिनेमेटोग्राफी का कोर्स किया। जब उन्होंने अपने घर में बताया कि वो अभिनय की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो उनके माता-पिता राजी नहीं हुए। उन्हें पैरेंट्स को मनाने के लिए काफी मश्क्त करनी पड़ी। हालांकि बाद में वो मान भी गए।

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

माता-पिता चाहते हैं जाॅब की सेक्योरिटी

आईएएनएस से एक इंटरव्यू के दौरान नित्या ने कहा था, ' मुझे लगता है कि हमारे माता-पिता की उम्र के लोग भविष्य के बारे में सोच कर डरते हैं। वो चाहते हैं कि उनके बच्चे किसी सेक्योर प्रोफेशन को चुनें। इसलिए बैंकर, डाॅक्टर और इंजीनियरिंग उन्हें सही प्रोफेशन लगता है। मेरे घर में क्रीएटिव जाॅब्स जैसे की एक्टिंग और म्यूजिक को लोग कम ही पसंद करते हैं। हालांकि आज मेरे माॅम-डैड को लगता है कि मैं अच्छा परफार्म कर रही हूूं।'

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

10 साल की उम् में की थी पहली फिल्म

नित्या मेनन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। बहुत कम ही लोगों को पता है कि नित्या ने साल 1988 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग डेब्यू किया किया था। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस फिल्म का नाम था, 'द मंकी हू न्यू टू मच'। उस वकत नित्या बस 10 साल की ही थीं। इस फिल्म में वो तब्बू की छोटी बहन का रोल करती नजर आई थीं।

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

नित्या ने 2008 में किया था डेब्यू

20 साल की उम्र में नित्या ने बतौर एक्ट्रेस एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने मलयालम फिल्म 'आकाशा गोपुरम' से साल 2008 में डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने तेलुगू फिल्म में 2011 में एंट्री की। हालांकि दोनों ही भाषा की उनकी पहली फिल्में एक ही साल रिलीज हुई थीं।

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

Happy Independence Day 2019: बॉलीवुड फिल्में जो आप इस स्वतंत्रता दिवस पर देख सकते हैं

मिशन मंगल से बाॅलीवुड में कर रहीं डेब्यू

सालों तक साउथ इंडस्ट्री में अभिनय करने के बाद उन्हें 'मिशन मंगल' मूवी का हिस्सा बनने का मौका मिला। मालूम हो फिल्म में उनके अलावा चार और एक्ट्रेस हैं। वो चार एक्ट्रेस तापसी पन्नू, कीर्ती कुल्हारी,  विद्या बालन और सोनाक्षी सिन्हा हैं। इन पांचों एक्ट्रेस के अपोजिट अक्षय कुमार एक मात्र मेल एक्टर हैं।

mission mangal से बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली नित्‍या मेनन को कितना जानते हैं आप

'मिशन मंगल' की एक्ट्रेस कृति कुल्हारी बोलीं, 'खानों संग काम करना सक्सेस का पैमाना नहीं है'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk