बाहुबली की जापान में कमाई
बाहुबली 2 को दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जापान के सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था। जापान में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भारत की तरह कमाई का रिकॉर्ड कायम रखा। इसने वहां अब तक 550 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की कमाई की है। साथ ही साबित कर दिया  सिर्फ फिल्म का नाम ही नहीं बल्कि कमाई में भी बाहुबली है। बता दें कि जापान में फिल्म बाहुबली 2 को रिलीज हुए लगभग सात हफ्ते हो गए हैं। अभी इसकी कमाई का सिलसिला जारी है। 

जापानियों को भी पता चल गया कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा,वहां भी कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई

जापान में बाहुबली, चीन में आमिर खान का जलवा
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भारतीय फिल्में तेजी से अपने पांव पसार रही हैं। बाहुबली 2 के पहले दंगल, बजरंगी भाईजान और मॉम विदेशों में रिलीज हो चुकी हैं। दंगल ने तो चीन में कमाई के मामले में अपने पांव अभी तक जमाए रखे थे। वहीं अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म मॉम भी रूस में रिलीज हुई थी। हाल ही में विवादित फिल्म पद्मावत ने भी विदेशी बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई की थी। फिलहाल फिल्म बाहुबली के बाहुबली एक्टर प्रभास अपनी आने वाली फिल्म 'साहो' की तैयारी में जुटे हैं जिसका ट्रेलर लॉन्च किया जा चुका है।

जापानियों को भी पता चल गया कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा,वहां भी कर रही रिकॉर्डतोड़ कमाई

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk