राजा हरिश्चंद्र पर:

इस फिल्म का निर्माण दादा साहब फाल्के ने किया था। इस पूरी फीचर फिल्म की कहानी सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के इर्द-गिर्द घूमती है।  

राजा हरिश्‍चंद्र : जानें देश की पहली फीचर फिल्‍म के बारे में 5 बातें,पूरी फिल्‍म भी देखें

3 मई को रिलीज:

यह 3 मई को मुंबई के कोरोनेशन सिनेमा हाल में प्रदर्शित हुई थी। इसे देखने के लिए पहले फेमस और सेलेक्टिव लोग ही पहुंचे थे।

राजा हरिश्‍चंद्र : जानें देश की पहली फीचर फिल्‍म के बारे में 5 बातें,पूरी फिल्‍म भी देखें

40 मिनट की फिल्म:

पहली फीचर फिल्म करीब 40 मिनट की है। इसकी भाषा मराठी है। इस फिल्म का बजट उस समय करीब 20000 रुपये था।

राजा हरिश्‍चंद्र : जानें देश की पहली फीचर फिल्‍म के बारे में 5 बातें,पूरी फिल्‍म भी देखें

फिल्म देखने के लिए यहां क्िलक करें...

3,700 फुट लंबी:

इस फीचर फिल्म को बनाने में कुल 7 महीने और 21 दिन लगे थे। यह पूरी फिल्म 3,700 फुट लंबी है।

राजा हरिश्‍चंद्र : जानें देश की पहली फीचर फिल्‍म के बारे में 5 बातें,पूरी फिल्‍म भी देखें

ये कलाकार रहे:

इस फिल्म में दत्तात्र्य दामोदर डाबके, अन्ना सलुंके, दत्तात्रेय क्षीरसागर, दत्तात्रेय तेलंग, गणपत जी शिंदे जैसे और कई कलाकार रहे।

बॉलीवुड में नहीं मिला काम तो सरकारी नौकरी ढूंढने निकले अभिषेक बच्चन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk