सबसे पहले जानें क्या है यूएसएसडी सेटिंग

स्मार्ट फोन हो या साधारण फोन यूएसएसडी यानि अनर्स्टर्क्चड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा कोड लगभग हर फोन में होते हैं। कुछ विशेष स्थितियों को छोड़ कर जैसे रिलायंस जियो ने अपने सर्विस पर यूएसएसडी सेवा को ब्लॉक किया हुआ है। बाकी आमतौर पर सभी टेलिकॉम कंपनियां ये सुविधा देती हें। यूएसएसडी से कई सारी सुविधायें ली जा सकती हैं। आप यूएसएसडी कोड से फोन बैंकिंग और फेसबुक जैसी सुविधायें भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सभी सेवायें USSD से जुड़े कोड के द्वारा एक्टिव और इनएक्टिव होती हैं। तो अब जानें कुछ काम के यूएसएसडी कोड के बारे में।

जानें क्या है #62# कोड

अगर आपके नंबर पर नो सर्विस या नो आंसर की समस्या हो जाये तो आप ये कोड डायल करें। इससे आपके कॉल, मैसेज और डाटा से जुड़ी सेवायें एक्टिव हो जाती हैं। इसे डायल करके आप अपनी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं। अगर आपने दूसरे नंबर पर अपनी कॉल फॉरवर्ड कर रखी है, तो मेसेज में वो फॉरर्वड नंबर ही नजर आएगा।

8 करोड़ रुपये का फीचर फोन, ऐसे हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन

जानें क्या है #06# कोड

इस कोड से आपको फोन में लगे सिम स्लॉट का आईएमईआइ नंबर पता चल जाता है। आईएमईआइ नंबर बेहद जरूरी होता है।  ये एक यूनीक नंबर होता है जिससे आपके मोबाइल की पहचान होती है। यानि अगर आपका मोबाइल खो जाए या फिर उसका गलत प्रयोग हो तो इसी IMEI  नंबर की मदद से आपका मोबाइल ट्रैक किया जा सकता है।

एक ऐसी ट्रिक जिससे WhatsApp पर किसी को नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर

जानें क्या है #21# कोड

इस कोड की मदद से पता चलता है कि आपके नंबर की डाटा, वॉयस, फैक्स, एसएमएस, एसवाईएनसी, एएसवाईएनसी, पैकेट एक्सेस और पैड जैसी चीजें फॉरवर्ड हो भी रही हैं या नहीं।

अलर्ट! मोबाइल सेटिंग से की छेड़छाड़ तो होगी जेल

जानें क्या है ##002# कोड

ये भी काफी इंर्पोटेंट कोड है। इसकी मदद लेकर अगर आपकी कॉल किसी नंबर पर फॉरवर्ड हो रही है, या कोई और सर्विस फॉरवर्ड हो रही है और आप उसे हटाना चाहते हैं। एसे में इस कोड के जरिए उस नंबर को इरेज किया जा सकता है।

Technology News inextlive from Technology News Desk