‘दीदी’ की साड़ी सब पर भारी

बेहद आम पर फिर भी खास है ये साड़ी
ममता बनर्जी को अपने लुक से नहीं बल्कि अपने तेवर और फैसलों से पहचाना जाना ही पसंद है। वे अपना स्टाइल बिलकुल सादगी से भरा रखना चाहती हैं। यही वजह है कि वो हल्के रंगों खास तौर पर सफेद रंग की सादी साड़ियां पहनती हैं। ममता को कपड़ो में तड़क भड़क पसंद नहीं है। हांलाकि जब से वो राजनीति में अपने खास अंदाज के साथ्ज्ञ आगे आयी हैं उनकी ड्रेसिंग एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। उन्हें एक पारंपरिक बंगाली सूती साड़ी पसंद है और वो 2009 से उसे ही पहन रही हैं। इस साड़ी का नाम है धनियाखली साडिय़ां। इस हस्तर्निमित साड़ी को उनके लिए बनाने वाले लोगों का कहना है कि इस तरह की एक साड़ी की कीमत महज 350 रुपए है।

‘दीदी’ की साड़ी सब पर भारी

पहली बार ममता के मुख्यमंत्री बनने पर खुश हुए थे बुनकर
जब ममता बनर्जी पहली बार पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में जीत कर राज्य की मुख्यमंत्री बनीं थीं तो उनके हजारों सर्मथकों के साथ हुगली के बुनकर भी इस विजय के जश्न में शामिल हुए थे। वजह ये है कि वर्ष 2009 से ही धनियाखली साडिय़ां पहनने में दिलचस्पी ले रही हैं। ये साड़ी हुगली में ही हाथों से तैयार की जाती हैं। इन साडिय़ों की बुनाई में 2 से 3 दिन लगते हैं और बुनकरों को हर साड़ी के लिए 80 रुपये मिलता है। जब दीदी वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गई थीं तब उन्होंने उन्हें भी धनियाखली साड़ी भेंट की थी।

‘दीदी’ की साड़ी सब पर भारी

कुछ ऐसी साड़ियां पहनती हैं ममता

कोऑपरेटिव, धनियाखली साड़ी यूनियन तांत शिल्पी संबाया के एक बुनकर प्रताप चंद्र दत्ता जो इस यूनियन के अध्यक्ष भी रहे हैं ने बताया कि ममता दीदी के सहयोगी तृणमूल कांग्रेस के मेयर शोवन चटर्जी जो कोलकाता के मेयर शोवन चटर्जी भी रहे हें ने पहली बार उनसे 2008 के अंत में संपर्क किया और बताया की दीदी को ये साड़ियां पसंद आयी हैं और वे इसे पहनना चाहतीहैं। इसके बाद उन्होंने ममता बनर्जी के लिए साड़ी बनाने का ऑर्डर दिया। इसके बाद से बनर्जी यही साड़ियां पहन रही हैं। वे विशेष रूप से सफेद साड़ी में पतले बॉर्डर और पूरी साड़ी में पतली धारियों की मांग करती हैं। ममता को हरे, नीले या दूसरे हल्के रंग के बॉर्डर पसंद हैं, वे लाल और अन्य गाढ़े रंग के बॉर्डर बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं।

‘दीदी’ की साड़ी सब पर भारी

सिर से पांव तक झलकती है सादगी
आज जहां फैशन और स्टाइल पर हजारों लाखों रुपए खर्च करने का ट्रेंड सा चल पड़ा है। पालिटीशियन भी अपने डिजाइनर लुक के लिए अपनी पहचान बना रहे हैं। किसी के स्पेशल बहुमूल्य सूट की बात होती है तो किसी के मंहगे घड़ी और चश्में की चर्चा रहती है। डिजाइनर साड़ियों का तो हर ओर बोलबाला है। ऐसे में ममता बनर्जी का अंदाज सबसे हट कर एकदम सादगी से भरा है। पैरों में सादी चप्पलें, बदन पर हैंडलूम से बनी हस्तर्निमित सस्ती सूती साड़ी, एक हाथ में साधारण लेदर स्ट्रेप वाली घड़ी और दूसरे में कड़ा, गले में पतली से चेन और कानों में छोटे छोटे टाप्स। इसके अलावा मेकअप से खाली चेहरा जिस पर लिपस्टिक तो दूर बिंदी तक नहीं होती, इसी अंदाज में आती हैं अपनी जनता के सामने सबकी दीदी के नाम से मशहूर ममता बनर्जी।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk