8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

नेशनल वोटर्स डे की शुरुआत देश में सबसे पहले 25 जनवरी 2011 को हुई थी। इस बार ये 8वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। नेशनल वोटर्स डे को जनता के वोट डालने के अधिकार के लिए मनाया जाता है।

तैयार होती है विशेष थीम

नेशनल वोटर्स डे के दिन मतदाता दिवस की एक विशेष थीम तैयार की जाती है। यह थीम “Proud to be a Voter-Ready to Vote” रखी जाती है। इससे नए मतदाताओं को जागरुक किया जाता है।

हर एक वोट जरूरी होता है...जानें नेशनल वोटर्स डे पर अपने वोट से जुड़ी ये 5 खास बातें

मतदाता की उम्र 18 साल

यह बात सच है कि जिस देश में मतदाता जितने सजग होते हैं और वे अपने वोट का इस्तेमाल करते हैं। वो देश उतनी तरक्की करता है। भारत में वोट डालने के लिए एक जनवरी के बाद से मतदाता की उम्र 18 साल तय है।

चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था

भारत में बड़ी संख्या में वोटर हैं। सबसे खास बात तो यह है कि भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा युवा मतदाता हैं और यहां चुनाव आयोग बना है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था के रूप में काम करती है।

अभियान को SVEEP कहते

भारत में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सोशल साइट्स पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यहां चुनाव आयोग 2009 से अवेयर प्रोग्राम चला रहा है। इस अभियान को SVEEP नाम से भी जाना जाता है।

महाकुंभ के लिए 'लोगो' बनाएं और सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये इनाम पाएं

National News inextlive from India News Desk