महेंद्र सिंह धोनी:  

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर 2005 में एक अफवाह उड़ी थी कि धोनी रोजाना अपनी डाइट में 4 लीटर दूध को जरूर शामिल करते हैं। जबकि हकीकत यह है कि धोनी को दूध बहुत पसंद हैं और वह रोजाना एक लीटर भैंस का दूध पीते हैं।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

रोहित शर्मा:

क्रिकेटर रोहित शर्मा की एनर्जी तो देखते ही बनती है। एक शाकाहारी परिवार में जन्म लेने के बाद अंडे खाना बहुत पसंद करते हैं। कहते हैं कि रोहित शर्मा को एक दिन में करीब एक दर्जन अंडे खाने को चाहिए।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

सचिन तेंदुलकर:

अक्सर लोग बच्चों को एनर्जेटिक बनाने के लिए उनका फेवरेट बूस्ट पिलाते हैं। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी बहुत पसंद है।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

अब्दुल रज्जाक:

अब्दुल रज्जाक को पॉपॉय के नाम से भी बुलाया जाता है क्योंकि कार्टून करेक्टर पॉपॉयपालक खाकर ताकतवर बनता है। 2004 में न्यूजीलैंड टूर के दौरान उन्हें पेट की प्रॉब्लम हुई थी तो डॉक्टरों ने पालक खाने की सलाह दी। इसके बाद इन्होंने इसे डाइट का हिस्सा बना लिया।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

जैक रसेल:

क्रिकेटर जैक रसेल को लंच में दूध में गिनते के आठ मिनट में भीगे हुए विट-बिक्स (बिस्कुट) पसंद है। इसके अलावा जैक मैश किया हुआ केला और दिन में करीब 20 कप चाय इनकी रोजाना की डाइट का हिस्सा रही।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

उसेन बोल्ट:

जमैका के धावक उसेन बोल्ट की एनर्जी भी कम नहीं। उसेन बोल्ट को चिकन मैगनगेट्स बहुत पसंद हैं। वह 2008 में बिजिंग ओलंपिक्स के दौरान अपनी लोकल कुजीन से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। उन्होंने सिंपल सी डाइट में चिकन मैकनगेट्स को शामिल करवाया।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

माइकल फेल्प्स:

अमेरिका के फेमस तैराक माइकल फेल्प्स को रोजाना एक निश्चित कैलोरी लेने का शौक है। वह हर दिन अपनी डाइट में फ्राइड एग सैंडविच, फ्रेंच टोस्ट, पैनकेक्स, पास्ता और पिज्जा शामिल करते हैं। जिससे कि 12,000 कैलोरी पहुंच सके।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

नोवाक जोकोविच:

टेनिस स्टार नोवाक की डाइट भी हैरान करने वाली है। इन्हें हर दिन अपनी डाइट में पास्ता, पिज्जा, बियर और ब्रेड लेना बहुत पसंद है। वह अपनी सफलता में अपनी डाइट का भी योगदान मानते हैं।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

वीनस विलियम्स:

टेनिस चैम्पियन वीनस विलियम्स को डाइट में बिना पके फल और सब्जियां खाने का बहुत शौक है। हालांकि इसके पीछे डॉक्टरी सलाह भी है। वीनस को 2011 में पेट संबंधी दिक्कत हो गई थी। जिसके बाद डॉक्टर्स ने इन्हें परफेक्ट डाइट लेने की सलाह दी थी।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

रेयन लॉकटी:

2008 बीजिंग ओलंपिक्स के दौरान अमेरिकी तैराक रेयन लॉकटी ने अपनी हैरान करने वाली डाइट बताई थी। उनका कहना था कि वह हर रोज 8,000 कैलोरी लेते हैं। इसके लिए वह डाइट में मैक डॉनल्ड्स का बर्गर जरूर शामिल करते हैं।

10 मशहूर खिलाडि़यों के अजीबोगरीब खाने के शौक

Sports News inextlive from Sports News Desk