किसानों, महिलाओं को फायदा, मिलेंगी नौकरियां

कानपुर। वालमार्ट इंडिया ने अपनी साइट पर फ्लिपकार्ट सौदे से जुड़ी जानकारियों में कहा है कि वह भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में निवेश कर रही है। भारत को तेजी से बढ़ता बाजार बताते हुए कंपनी ने कहा है कि वालमार्ट के निवेश से देश के छोटे सप्लायर्स, किसानों और महिलाओं को फायदा होगा। उनके इनवेस्टमेंट से देश में कुशल लोगों के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध होंगे। साथ ही भारत के ग्राहकों को उचित मूल्य पर क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। इस सौदे से विक्रेता और खरीदारों के बीच बेहतर रिश्ते बनेंगे, जिससे देश के खुदरा बाजार में एक नई क्रांति का आगाज होगा।

जानें फ्लिपकार्ट-वालमार्ट सौदें की महत्वपूर्ण बातें

- भारत वालमार्ट के लिए दुनिया में तेजी से उभरता हुआ बाजार है।

- 2023 तक भारतीय ई-कॉमर्स का बाजार कुल खुदरा बाजार की तुलना में चार गुना तेजी से बढ़ेगा।

- 5.4 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ फ्लिपकार्ट इंडियन ई-कॉमर्स में अग्रणी ब्रांड है।

- फ्लिपकार्ट की आपूर्ति करने वाली ई-कार्ट 800 से ज्यादा शहरों में रोजाना 5 लाख यूनिट डिलीवर करते हैं।

- फ्लिपकार्ट और वालमार्ट साथ मिलकर भारत के ई-कॉमर्स बाजार में अग्रणी प्लेटफार्म बनेंगे।

- वालमार्ट तकरीबन 16 अरब डॉलर चुकाकर फ्लिपकार्ट में करीब 77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

- वालमार्ट 2 अरब डॉलर निवेश करके फ्लिपकार्ट को भविष्य के लिए तैयार करेगा।

- टेंसेंट, टाइगर ग्लोबल, माइक्रोसॉफ्ट और फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक एवं सीईओ बिन्नी बंसल के साथ काम करते रहेंगे।

- वालमार्ट के सहयोग से संस्थापक, लोकल कार्यकारी टीम फ्लिपकार्ट का कारोबार देखते रहेंगे।

दो आईआईटियन फ्रेंड्स ने क्रिएट किया फ्लिपकार्ट को, एक कमरे से की थी काम की शुरुआत

वालमार्ट ने भारत में दी थी करोड़ों डॉलर की रिश्वत

जानें फ्लिपकार्ट बिकने से ग्राहकों को फायदा या नुकसान

Business News inextlive from Business News Desk