मुंबई ( मिडडे)। मल्टी टैलेंटेड एक्टर, राइटर , संगीतकार और स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास ने भारत को गौरवान्वित किया है और अपने हालिया करियर में देश को एक या दो बार नहीं बल्कि कम से कम पांच खास मौकों पर ग्लोबल मैप पर पहचान दिलाई है। स्टैंड-अप कॉमेडी के अलावा, वीर को डेली बेली, गो गोवा गॉन, शादी के साइड इफेक्ट्स, बदमाश कंपनी जैसी फिल्मों में अभिनय करने के लिए भी जाना जाता है। 31 मई को वीर दास का जन्मदिन होता है, इस अवसर पर जाने उनके ऐसे अचीवमेंटस के बारे में जिन गर्व किया जाना चाहिए  और जिनके चलते वे वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय कलाकार कहलाते हैं।

happy birthday vir das: भारत को ग्लोबल मैप पर पहुंचाने वाला अनोखा कॉमेडियन

विशेष सम्मान- वीर दास को पिछले साल अल्मा मेटर में इलिनोइस के नॉक्स कॉलेज में ऑनरेरी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। इस खास शैक्षणिक संस्थान की ओर से मिली यह उपलब्धि बहुत कम भारतीय कलाकारों को हासिल हुई है।

happy birthday vir das: भारत को ग्लोबल मैप पर पहुंचाने वाला अनोखा कॉमेडियन
रचा इतिहास- वीर दास ने नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग को साइन करके वाले पहले भारतीय के तौर पर इतिहास रच दिया है। इस कॉमेडी स्पेशल को न्यूयॉर्क और नई दिल्ली में फिल्माया गया और इसे 100 से अधिक देशों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग मंच पर सबसे ज्यादा चर्चित और सफल शो में से एक बन गया। उनका पिछला स्पेशल, लॉज़िंग इट, भी ग्लोबली फेमस हुआ था।

happy birthday vir das: भारत को ग्लोबल मैप पर पहुंचाने वाला अनोखा कॉमेडियन

ये भी है एक रिकॉर्ड- अपनी कॉमेडी के चलते भी वीर दास ने एक रिकॉर्ड बनाया है। 2017 में 32 देशों और 6 महाद्वीपों की यात्रा करके वे वर्ल्ड टूर पर जाने वाले पहले कॉमेडियन हैं । 'द बोर्डिंग दास' टाइटिल वाला यह दौरा किसी भारतीय हास्य कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड टूर था।

स्टार कॉमेडियन- 2016 की शुरुआत में, वीर दास लॉस एंजिल्स में सीएए से साइन होने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने। ये दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिभा फर्मों में से एक है। वे प्रियंका चोपड़ा के बाद सीएए द्वारा साइन किए जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इसके तुरंत बाद, ही वह अपनी कॉमेडी के लिए लेविट द्वारा साइन होने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए। लेविट कॉमेडी के क्षेत्र में केविन हार्ट और एमी शूमर जैसे फेमस कलाकारों के साथ काम करता है।

happy birthday vir das: भारत को ग्लोबल मैप पर पहुंचाने वाला अनोखा कॉमेडियन

टॉप 10- 2017 में, वैराइटी पत्रिका, जो हर साल दुनिया भर में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कॉमेडियन की लिस्ट जारी करती है, ने वीर दास को अपनी प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल करके उन्हें टॉप 10 कॉमेडियन में से एक डिक्लेयर किया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk