इंडियन आर्मी में पायलट:

इंडियन आर्मी की एविएशन कार्प में अगर पायलट बनना है कि तो एनडीए, सीडीएस और इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

इंडियन एयफोर्स में पायलट:

अगर एयफोर्स में फाइटर, हेलिकॉटर और ट्रांसपोर्ट पायलट बनना चाहते हैं तो एनडीए, सीडीएस, एनसीसी, एफसीएटी के एग्जाम पास करना जरूरी होता है।

बचपन में देखा है पायलट बनने का सपना तो जानें ये पांच तरीके,लाखों में मिलती है सैलरी

इंडियन नेवी में पायलट:

इंडियन नेवी के तहत फाइटर बॉन्च में, हेलिकॉटर और ट्रांसपोर्ट पायलट बनने के लिए एनडीए, सीडीएस और इंडियन नेवी रिक्रूटमेंट यानी कि एसएससी का एग्जाम क्वालीफाई करना होता है।

इंडियन कोस्टगार्ड में पायलट:

इंडियन कोस्टगार्ड में हेलिकॉटर और ट्रांसपोर्ट पायलट बनने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी होता है।

बचपन में देखा है पायलट बनने का सपना तो जानें ये पांच तरीके,लाखों में मिलती है सैलरी

कार्मशियल पायलट की ट्रेनिंग:

कार्मशियल पायलट की ट्रेनिंग में करीब 40 से 50 लाख रुपये तक खर्च आता है। इसमें सबसे पहले कार्मशियल पायलट की ट्रेनिंग, फिर फ्रोजन एयरलाइंस ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस और फिर सिर्फ एयरलाइंस ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग करनी होती है।

अनोखी शादी! जहां वरमाला पहनाने को लेकर दूल्हा दुल्हन में हुई हाथापाई

सैलरी पैकेज लाखों में:

आर्मी, नेवी हो या कोस्टगार्ड हर जगह पर रैंक के हिसाब से सैलरी मिलती है। इतना ही नहीं वह प्रमोशन के हिसाब से बढ़ती भी जाती है। वहीं कामर्शियल पायलट की शुरुआत ही करीब करीब 1.5 लाख रुपये से होती है। वहीं एयरलाइंस कंपनियां अलग-अलग सैलरी पैकेज देती हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News

Interesting News inextlive from Interesting News Desk