लखनऊ, (ब्यूरो)। महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना संक्रमण से जंग में बड़ा दिल दिखाते हुए तमाम प्रदेशवासी आगे आए हैं। उन्होंने इस आपदा में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग सरकार को दिया है। गरीब-मजदूरों, किसान, वृद्ध और महिलाओं को भरण पोषण भत्ता देने के साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का निशुल्क इलाज करा रही सरकार ने इस सहयोग को काफी अहम माना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोग देने वालों का आभार जताया है।

दी गई जानकारी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पीडि़त सहायता कोष में आर्थिक सहयोग की अपील आमजन और संस्थाओं से की गई है। इसमें जमा होने वाली धनराशि से पीड़ितों को राहत दी जाएगी। दान देने वालों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के तहत आयकर में छूट भी मिलेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह द्वारा रविवार को पत्र जारी किया गया। उन्होंने दान देने के लिए बैैंक का खाता नंबर व अन्य जानकारियां भी दीं, जो इस प्रकार है-

एकाउंट- CHEIF MINISTERS DISTRESS RELIEF FUND

बैैंक- CENTREL BANK OF INDIA

ब्रांच का नाम- CBI CANT ROAD, LUCKNOW

बैैंक खाता नंबर- 1378820696

आइएफएससी- CBINO281571

ब्रांच कोड- 281571

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk