1_ अपने पेरेंटस के डाइर्वोस के बाद इंग्लैंड इंग्लैंड आ कर रहने वाली एम्मा वॉटसन का जन्म पेरिस में हुआ था.

2_ एम्मा हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. वे छह साल की थीं जब उन्होंने एक्टिंग का इरादा किया था और आठ साल की उम्र में उनकी ड्रामा टीचर ने उनका नाम हैरी पॉटर के लिए रिकमेंड किया, जहां आठ ऑडीशन देने के बाद उनको हरमाइनी के रोल के लिए फाइनल किया गया.

3_ हैरी पॉटर से अलग उन्होंने पहला रोल 2007 की बीबीसी फिल्म बैले शूज में किया था. उन्होंने फिल्म एनिमेशन फिल्म The Tale of Despereaux के एक करेक्टर के लिए वॉयस ओवर भी किया था. 

Emma as Hermione

4_ 15 साल की उम्र में उन्हें वोग के टीन इशू के कवर पर जगह मिली. ऐसा करने वाली वे यंगेस्ट हॉलिवुड स्टार बनीं.

5_ एम्मा एक कैट लवर हैं और उनके पास बब्बलस और डॉमिनो नाम की दो कैट हैं.

6_ साल 2014 में यूएन ने उन्हें अपना यूएन वोमेन गुडविल एबेसेडर नियुक्त किया और उन्होंने इसके लिए ही फॉर शी कैपेन की लॉन्च में मदद की जो उन मर्दों को सर्पोट करती है जो जेंडर इक्वेलिटी पर बिलीव करते हैं.

7_ एम्मा एक सर्टिफाइड योग और मेडीटेशन इंस्ट्रक्टर हैं.

Emma Watson

8_ यूएस की ब्राउन यूनिवर्सिटी से 25 मई 2014 में वो इंग्लिश लिट्ट्रेचर में ग्रेजुएट हुईं.

9_ एम्मा ने अपनर सिंगिंग डेब्यु ब्यूटी एण्ड द बीस्ट के लाइव एडेप्शन के लिए गा कर किया.

10_ साल 2009 19 मिलियन पाउंड की अनुमानित कमाई के बाद फरवरी 2010 में उनका नाम हॉलिवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शामिल किया गया.

Hindi News from Hollywood News Desk

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk