features@inext.co.in  

KANPUR: सारा के दोनों ही पेरेंट्स अच्छे एक्टर्स हैं। वह काफी हद तक अपनी मां अमृता सिंह जैसी भी नजर आती हैं। उनसे कंपैरिजन भी होता है। इन कंपैरिजंस के बारे में सारा कहती हैं, 'मुझे जितना इस बारे में कांप्लीमेंट मिल रहा है, मुझे अच्छा लग रहा है। अगर एक परसेंट भी सच्चाई है इस बात में कि मैं मॉम की तरह दिखती हूं तो इस बात से बहुत खुशी होती है। मैं मॉम और डैड का बढिय़ा कॉम्बिनेशन हूं। मैं टोटल उन लोगों की तरह हूं। लेकिन मैं उनसे ज्यादा क्रेजी हू

'मैं महंगे कपड़े कभी नहीं पहनती,1000 रुपये से ज्यादा की शाॅपिंग भी नहीं करतीं' :सारा अली खान

मिली हैं पापा की खूबियां

सारा कहती हैं, 'मेरे सोचने का तरीका पापा की तरह है। पापा भी चीजों को बैलेंस करने का तरीका ढूंढते हैं और मैं भी ऐसा ही सोचती हूं। मैं सोच समझ कर डिसीजन लेती हूं। लेकिन दिल के मामले में मां की तरह हूं। मैं जल्दी किसी से अटैच नहीं होती हूं, लेकिन फिर अगर हो गई तो मैं उसे भूल नहीं पाती हूं।'

'मैं महंगे कपड़े कभी नहीं पहनती,1000 रुपये से ज्यादा की शाॅपिंग भी नहीं करतीं' :सारा अली खान

स्टार किड होने का नहीं गुरूर

सारा बताती हैं कि उन्हें पर्सनली स्टार किड कहलाने से परेशानी हैं। वह कहती हैं, 'मैं इस बात को झुठला नहीं सकती हूं कि मैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हूं। लेकिन यह भी सच है कि मैं खुद रोहित शेट्टी के पास काम मांगने चली गई थीं कि आप मुझे काम दीजिए। मैं यहां काम करने आई हूं और अपनी पहचान बनाना चाहती हूं।

'मैं महंगे कपड़े कभी नहीं पहनती,1000 रुपये से ज्यादा की शाॅपिंग भी नहीं करतीं' :सारा अली खान

ऐसा रहा बचपन

सारा कहती हैं कि उनका बचपन काफी प्रोटेक्टिव रहा है। हद से ज्यादा रहा। उन्होंने कहा, 'क्योंकि मैं अपनी मॉम के साथ रही हूं। 12-14 साल हो चुके हैं कि मेरे पेरेंट्स का डिवोर्स हो चुका है। तब से मेरी सिंगल मॉम ने मुझे और इब्राहिम को सेफ फील करवाने के लिए हमें काफी संभाल कर रखा। हमें उन्होंने बिल्कुल बिगाड़ा नहीं, लेकिन हमारी सारी मुश्किलों को वह हल करती थी। अब मां कहती हैं कि फिल्मों की दुनिया में कदम रखने के बाद अब जो तुम चाहती हो, तुम्हें मैं नहीं दे सकती। खुद ही लेना होगा तुम्हें।'

नहीं पहनती महंगे कपड़े

सारा कहती हैं कि उन्हें महंगे कपड़े पहनने का बिल्कुल भी शौक नहीं है। वह कहती हैं, 'मैं हजार रुपए से ज्यादा की शॉपिंग कभी नहीं करती हूं। मेरी सारी शॉपिंग दिल्ली के शंकर मार्केट से होती है। हाल ही में हैदराबाद गई थीं तो मॉम के साथ मीना बाजार चली गई। मुझे ये नहीं समझ आता कि लोग कैसे इतने ज्यादा पैसे खर्च करते होंगे कपड़ों पर। सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं कि मैं कपड़े रिपीट करती हूं तो हां करती हूं। मुझे कोई सेलेब स्टेटस नहीं चाहिए। मां ने ही हमेशा सलाह दी है कि जरूरतमंदों की मदद करो। बेकार का दिखावा मत करो। सिर्फ दिखावे के लिए पैसे उड़ाने से अच्छा है कि किसी गरीब का पेट भर दो। सारा कहती हैं कि उन्हें छोटी दुकानों और गलियों में घूमना अच्छा लगता है।

राधिका की मां के गिफ्टेड मंगलसूत्र का हुआ ये हाल , एक्ट्रेस ने ज्वैलरी और अभिनय को जोड़ कर कही ये बात

Box Office Collection: रजनी-अक्षय का एक्शन पांचवें दिन बना 100 करोड़ी, इतनी कमाई कर तोड़े ये बड़े रिकाॅर्ड

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk