1. अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के अलावा इंडस्ट्री में बिग बी नाम से अपनी पहचान बनाने वाले महानायक का असली नाम शायद ही किसी को पता हो। इनका असली नाम 'इंकलाब श्रीवास्तव' है। पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने इंकलाब जिंदाबाद नारे से प्रभावित होकर ये नाम चुना था। बाद में साथी कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उन्होंने बेटे का नाम बदल कर अमिताभ रख दिया।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

2. सैफ अली खान

बॉलीवुड के नवाब और तैमूर अली खान के पिता सैफ अली खान के असली नाम से दुनिया आज तक अंजान है। सैफ का असली नाम 'साजिद अली खान' है पर बॉलीवुड में फेम उन्हें सैफ नाम से ही मिला।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

3. अजय देवगन

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन का असली नाम 'विशाल वीरू देवगन' है। बता दें की उन्होंने इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाने के लिए अपना नाम बदला था। अजय को अब तक पद्मश्री, दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

4. अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी़ कुमार और एक्शन किंग के नाम से पहचान बनाने वाले अक्षय का असली नाम अक्षय नहीं है। अक्षय का असली नाम 'राजीव हरीओम भाटिया' है। अक्षय अपनी एक्शन फिल्मों में स्टंट खुद ही शूट करते हैं इसलिए लोग उन्हें खिलाड़ी या एक्शन कुमार भी पुकारते हैं।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

5. रजनीकांत

भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित हो चुके साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत का असली नाम 'शिवाजा राव गायकवाड़' है। इन्हें इनके फैंस ने भगवान का दर्जा दे रखा है। फिलहाल वो अपनी आने वाली फिल्म '2.0' की में व्यस्त हैं।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

6. दिलीप कुमार

दिलीप कुमार एक हिंदू नाम है जबकी असल में वो मुस्लिम परिवार से थे। उनका असली नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि 'युसुफ खान' है। बॉलीवुड में लगभग साठ सालों तक राज करने वाले दिलीप कुमार पद्म भूषण , पद्म विभूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

7. राजेश खन्ना

राजेश खन्ना बॉलीवुड के एकलौते ऐसे हीरो थे जिनकी लगातार 15 फिल्में एक के बाद एक हिट होने का रिकॉर्ड है। इनका असली नाम 'जतिन खन्ना'था। इन्होंने दिसंबर 1973 में एक्ट्रेस डिंपल कपाडि़या से शादी कर ली थी। बाद में उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने भी अभिनय की दुनिया में नाम कमाया और एक्टर अक्षय कुमार से शादी कर ली।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

8. महिमा चौधरी

परदेस फिल्म की देसी गर्ल महिमा चौधरी का असली नाम 'ऋतु' है। इन्होंने भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए खुद का नाम बदला था। बाद में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी कर ली थी। अब उनकी एक बेटी भी है।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

9. प्रीती जिंटा

बॉलीवुड की प्रिटी वुमन अपनी क्यूट स्माइल और बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली प्रीती जिंटा का असली नाम 'प्रीतम जिंटा सिंह' था। फिल्मों में करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

10. मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला था। इनका असली नाम रीमा लांबा है। उनको जिंदगी में हर अच्छे काम को करने के लिए उनकी मां ने हिम्मत दी इसलिए वो अपने नाम के आगे अपनी मां का सरनेम लगाती हैं।

जब असली नाम से बॉलीवुड में नहीं बना काम तो इन सबने रख लिया नया नाम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk