नंबर एक
1982 में कराची में भारत पाकिस्तान टेस्ट श्रंखला से अपना करियर शुरू करने वाले मनिंदर सिंह एक लेफ्ट आर्म आर्थोडॉक्स स्पिनर थे। उन्होंने 1993 में जिंब्बावे के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

नंबर दो
अपने 12 साल के करियर में सिंह ने 100 से कम रन देकर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

नंबर तीन
उन्होंने अपने करियर में 35 टेस्ट मैच और 59 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में द्रविड़ को आया था गुस्सा, भिड़ गये थे अख्तर से


नंबर चार
मनिंदर को भारतीय क्रिकेट में फेमस स्पिन गेंदबाजों की चौकड़ी ईरापल्ली प्रसन्ना, श्रीनिवासन वेंकटराघवन, भगवत चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी में से बेदी का उत्तराधिकारी कहा जाता था।

17 साल की उम्र में पाकिस्‍तान के खिलाफ शुरू किया क्रिकेट करियर

नंबर पांच
मनिंदर को स्पिन का जादूगर कहा जाता था क्योंकि उनके पास गेंदों के कई विकल्प होते थे। कहते हैं कि मंनिदर एक ही ओवर हर गेंद पहली वाली से अलग तरह से फेंकने की काबलियत रखते थे।

नंबर छह
सिंह ने करियर में कुल 88 टेस्ट विकेट लिए जिसमें से 27 रन देकर 7 विकेट झटकना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1987 की टेस्ट श्रंखला में बंगलुरु में लिए थे।
देखें वीडियो! जब भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तानी क्रिकेटर की जमकर लगाई क्लास


नंबर सात
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में उनके नाम कुल 66 विकेट लिए हैं और इसमें 22 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

नंबर आठ
1987 में बंगलुरू टेस्ट में मनिंदर की गेंदबाजी के बारे में पाकिस्तानी खिलाड़ी इकबाल कासिम ने कहा था कि  "मनिंदर सिंह की पहली पारी की गेंदबाज़ी इतनी असाधारण थी कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों में घबराहट फैल गयी थी।

17 साल की उम्र में पाकिस्‍तान के खिलाफ शुरू किया क्रिकेट करियर

नंबर नौ
रिटायरमेंट के बाद 2007 में ड्रग्स रखने के मामले में मनिंदर सिंह का नाम विवादित रूप से सामने आया था। बाद में एक बार फिर वो चर्चा में आये जब उन्हें कलाई कटने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और बावजूद उनकी पत्नी के खंडन के मीडिया में उनके आत्महत्या के प्रयास की बात कही गई।
पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर है दाउद का समधी, जब-तब धमकाता है भारत को


नंबर दस
फिल्हाल वो कई क्रिकेट कोचिंग देने वाली संस्थाओं और कमेंटरी करने से जुड़े हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk