बॉलीवुड नाकामयाबी ने बदल दिया नाम
शिल्पा ने साल 2000 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। फिल्म का नाम था ले चल मुझे संग और उसे बना रहे थे फेमस मराठी एक्टर और फिल्ममेकर दादा कोंडके के बेटे विकय कोंडके। फिल्म शिल्पा ने अकांशा के नाम से की थी फिल्म के साथ उनका करियर क्या फ्लॉप हुआ उन्होंने नाम ही बदल दिया और बन गयीं शिल्पा शिंदे।

बड़े परदे पर फ्लॉप लेकिन छोटे परदे की हिट 'भाभीजी' कैसे बनीं शिल्‍पा शिंदे

दक्षिण में भी नाकामयाबी
आकांशा नाम से ही उन्होंने दो तेलगु फिल्मों में भी काम किया एक तो मशहूर फिल्ममेकर दसारी नरायण रॉव की फिल्म थी जिसका नाम था चिन्ना और दूसरी फिल्म थी शिवानी ये दोनों भी बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गयीं।
परदे के पीछे कपिल शर्मा के शो में होता है ये सब, हैरान करने वाली तस्वीरें

बड़े परदे पर फ्लॉप लेकिन छोटे परदे की हिट 'भाभीजी' कैसे बनीं शिल्‍पा शिंदे

टीवी की ओर
इसके बाद शिल्पा ने टीवी का रुख किया और दूरदर्शन के धारावाहिक आम्रपाली से अपना स्मॉल स्क्रीन डेब्यु किया। यहां उन्होंने अपने बदले नाम शिल्पा शिंदे के साथ काम शुरू किया। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के लिए एक और धारावाहिक मिस इंडिया के लिए निगेटिव रोल किया। शिल्पा ने कुछ और धारावाहिक भी किये पर उन्हें पहली सफलता मिली टीवी शो संजीवनी से।

बड़े परदे पर फ्लॉप लेकिन छोटे परदे की हिट 'भाभीजी' कैसे बनीं शिल्‍पा शिंदे

सह कलाकार से हुआ पहला झगड़ा
टीवी पर ही उनकी पहली फाइट अपने हिट शोज में से एक मायका की सह कलाकार नेहा बाम के साथ हुआ। उसके बाद दोनों में बातचीत तक बंद हो गयी थी। बाद में उनका पैचअप हो गया पर नेहा ने कहा कि शिल्पा का व्यवाहर लोगों को उनके नजदीक नहीं आने देता।
बॉलीवुड के धोनी को दूसरी गर्लफ्रेंड ने भी छोड़ा, रिश्ते में पड़ी दरार

बड़े परदे पर फ्लॉप लेकिन छोटे परदे की हिट 'भाभीजी' कैसे बनीं शिल्‍पा शिंदे

मध्यम वर्गीय परिवार से शिल्पा
वैसे शिल्पा एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं और अपनी मां और भाई के साथ रहती हैं। हालाकि वो मराठी हैं लेकिन हिंदी पर उनका अच्छा कंमाड है। इसका सबूत है भाभीजी के रोल में उत्तर प्रदेश की महिला का किरदार पूरी स्वाभाविकता से निभाना।

एक और सीरियल से बीच में हुईं बाहर
भाभीजी से पहले शिल्पा एक और फेमस शो चिड़ियाघर को भी बीच में छोड़ चुकी हैं।
पहले सलमान खान की बहन अब 'अनारकली ऑफ आरा' बनीं स्वरा भास्कर

बड़े परदे पर फ्लॉप लेकिन छोटे परदे की हिट 'भाभीजी' कैसे बनीं शिल्‍पा शिंदे

भाभी घर पर हैं के निर्माता से हुआ झगड़ा
शो भाभी जी घर पर हैं को बीच में छोड़ कर वो निर्माता के केस करने के कारण कानूनी पचड़े में फंस गयीं थी। शो की निर्माता ने उन पर 12.5 करोड़ का मुकदमा कर दिया था। इस मामले के बाद टीवी और फिल्म कलाकारों के संगठन ने भी उन्हें बैन करने की घोषणा कर दी थी।

फिर लिया निर्माता से पंगा
भाभीजी के निर्माता से एक बार फिर शिल्पा ने फिर से पंगा ले लिया है। उन्होंने शो की निर्माता बेनिफर कोहली के पति संजय कोहली पर सैक्सुअल हरैसमेंट का आरोप लगाया है। शिल्पा ने कहा कि संजय उन्हें गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे और उन्हें हॉटी और सेक्सी कह कर बुलाते हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk