dehradun@inext.co.in
DEHRADUN:
बद्री-केदार में आस्था रखने वाले भक्तों ने पिछले 18 वर्षो में टेंपल कमेटी का खजाना दिल खोल कर भरा. भक्तों की इस आस्था से बद्री-केदार टेंपल कमेटी आज मालामाल है. टेंपल कमेटी के खजाने में इस वक्त दान का करीब 46 किलो सोना है, जबकि 3831 किलो चांदी है. वहीं 18 वर्षो में दोनों मंदिरों में मिलाकर करीब 12 करोड़ रुपए का चढ़ावा भी भक्तों ने चढ़ाया.

बद्रीनाथ का खजाना भारी
केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिरों में चढ़ावे के सोने-चांदी की बात की जाए तो बद्रीनाथ का खजाना भारी है. जहां केदारनाथ धाम में करीब साढ़े 6 किलो सोना भक्तों द्वारा 18 वर्षो में दान किया गया, वहीं बद्रीनाथ में दान स्वरूप मिला सोना 6 गुना से भी ज्यादा करीब 39 किलो है. दान की चांदी की बात कही जाए तो बद्रीनाथ को दान स्वरूप करीब 30 कुंतल चांदी प्राप्त हुई, जबकि केदारनाथ को 8 कुंतल. हालांकि, तीर्थयात्रियों की संख्या भी बद्रीनाथ में ही ज्यादा रही.

आरटीआई में दी जानकारी
हल्द्वानी निवासी हेमंत गौनिया द्वारा मुख्य सचिव कार्यालय से बीती 25 फरवरी को आरटीआई में जानकारी मांगी थी कि बद्री-केदार मंदिर समिति को राज्य गठन से लेकर अब तक तीर्थयात्री और भक्तों द्वारा कितना दान प्राप्त हुआ है. सोने, चांदी, जवाहरात और फॉरेन करेंसी की भी जानकारी मांगी गई थी. जानकारी बद्री-केदार मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यलय से मुहैया कराई गई.

आमदनी यहां हुई खर्च

- समिति द्वारा संचालित 45 अधीनस्थ मंदिरों का सौंदर्यीकरण

- 5 संस्कृत महाविद्यालय

- आयुर्वेद फार्मेसी के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप

- टीचर्स की सैलरी

- टेंपल कमेटी स्टाफ की सैलरी

- लाइट, व्हीकल, ड्रिंकिंग वाटर

- भगवान का भोग और पूजा सामग्री

डबल लॉक में सोना-चांदी
टेंपल कमेटी द्वारा संचालित संस्कृत महाविद्यालय, स्टाफ की सैलरी, मंदिरों पर खर्च के बाद बैलेंस रकम पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक की जोशीमठ ब्रांचेज में सेव हैं. जबकि सोना, चांदी, जवाहरात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की कानपुर ब्रांच में डबल लॉक में रखा गया है.

बद्रीनाथ में दान का सोना-चांदी

-सोना (शुद्ध) - 915 ग्राम

-सोना (मलबा) -39 किग्रा

-चांदी (मलबा) - 3027 किग्रा

-जेवरात -8 किग्रा

-अशर्फी -9

-चांदी (क्वॉइन) -6814

-गिन्नी--241 ग्राम

-चांदी अठन्नी--92

-चांदी चवन्नी--132

-चांदी दुअन्नी--12

-गरारी रुपया--478

-गरारी अठन्नी--53

-गरारी चवन्नी--85

-गरारी दुअन्नी--01

केदारनाथ में दान का सोना-चांदी

-सोना (मलबा) - 6.6 किग्रा

-अशर्फी---11.5 ग्राम

-गिन्नी--28.6 ग्राम

-चांदी (मलबा) -804 किग्रा

-चांदी क्वॉइन- 941

-चांदी अठन्नी- 9

- चांदी चवन्नी- 10

- गरारी क्वॉइन- 84

- गरारी अठन्नी - 8

- गरारी चवन्नी - 2

मंदिर समिति की वर्षवार इनकम

वर्ष---प्राप्त धनराशि (करोड़ में)

2001-02--1.10

2002-03--1.07

2003-04--1.67

2004-05--1.63

2005-06--2.16

2006-07--2.80

2007-08--3.22

2008-09--3.73

2009-10--4.87

2010-11--5.39

2011-12--6.21

2012-13--7.24

2013-14--6.64

2014-15--1.86

2015-16--3.34

2016-17--7.32

2017-18--10.79

2018-19--12.16