चुनाव आयोग ने जारी की ऑनलाइन सुविधा

गूगल मैप के जरिए अपना पोलिंग बूथ जानना भी होगा आसान

<चुनाव आयोग ने जारी की ऑनलाइन सुविधा

गूगल मैप के जरिए अपना पोलिंग बूथ जानना भी होगा आसान

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: स्मार्ट वोटर बनने को तैयार हो जाइए। चुनाव आयोग ने वोटर्स की सुविधा के लिए अपनी वेबसाइट पर कई सुविधाएं मुहैया कराई हैं। इनका उपयोग कर आप घर बैठे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं। बस आपको उप्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट विजिट करनी होगी। यही नही, पोलिंग बूथ की लोकेशन भी अब गूगल मैप के जरिए सर्च की जा सकती है।

डाउनलोड कर लें फॉर्म

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान क्भ् सितंबर से शुरू है। फ्क् अक्टूबर तक लोगों के पास लिस्ट से जुड़ने का चांस है। जो युवा एक जनवरी ख्0क्7 तक क्8 साल के हो जाएंगे, वे फॉर्म छह भरकर आवेदन कर सकते हैं। यह फॉर्म सीईओ उप्र की वेबसाइट पर मौजूद है। बस डाउनलोड योर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर जाकर क्लिक करना है। फॉर्म भरकर उसे संबंधित तहसील या बीएलओ के पास जमा करना होगा। इसके बाद आपकी एप्लीकेशन कहां पहुंची है, इसकी जानकारी भी लिंक नो योर एप्लीकेशन स्टेटस पर पा सकते हैं। आपको इस लिंक पर मांगी गई जानकारी फिलअप करनी होगी।

पोलिंग बूथ सर्च करना आसान

इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर ब्फ्ब् नए पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जहां वोटरों की संख्या क्भ्00 से अधिक हो गई थी वहां नए बूथों का सृजन किया गया है। इससे जनपद में कुल बूथों की संख्या बढ़कर फ्99फ् से ब्फ्क्7 हो गई है। ऐसे में नए और पुराने बूथों की लोकेशन जानने के लिए वोटर्स को परेशान नही होना पड़ेगा। उन्हें लिंक सर्च योर पोलिंग स्टेशन लोकेशन ऑन गूगल मैप पर जाकर अपने स्टेट और सिटी की जानकारी डालनी होगी। इसके बाद विधानसभा की जानकारी फिलअप करते ही मैप सामने आ जाएगा। यहां पर अपने बूथ की लोकेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

कौन है आपका बीएलओ

वेबसाइट पर अपने बूथ लेवल ऑफिसर की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। संबंधित लिंक पर जाने के बाद स्टेट, सिटी और विधानसभा के साथ बूथ संख्या डालने पर बीएलओ का नाम सामने आ जाता है। उसका मोबाइल नंबर भी अंकित रहता है। वोटर चाहे तो उससे फोन पर बात कर अपनी प्रॉब्लम बता सकता है।

एक नजर में आपका जिला

जिले की कुल जनसंख्या- लगभग म्ब् लाख

कुल मतदाता- ब्ख्8म्7क्ब्

महिला मतदाता- क्9क्ब्0फ्फ्

पुरुष मतदाता- ख्फ्7ख्ख्ब्8

अन्य- ब्फ्फ्

कुल बूथ- ब्फ्ख्7

बढ़े हुए बूथ- ब्फ्ब्

सुपरवाइजर- ब्फ्7

जेंडर रेशियो- 807

ईपी रेशियो- म्भ्.भ्फ्

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

ईसीआई की वेबसाइट या डिस्ट्रिक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर उसे भरें

फॉर्म को जरूरी डाक्यूमेंट के साथ तहसील या बीएलओ के पास जमा कराएं

यदि कोई शिकायत हो तो मतदाता शिकायत सेल के टोल फ्री नंबर क्800क्80क्9भ्0 पर कॉल करें।

वोटर को अब भटकने की जरूरत नही है। वोटर लिस्ट से संबंधित पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है। मतदाता चाहे तो ऑनलाइन अपना नाम और बूथ संख्या भी पता कर सकता है।

केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी