नंबर एक: वेस्ट इंडीज के सलामी बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनीज का पूरा नाम कथबर्ट गॉर्डन ग्रीनीज था। अपने नाम में उन्होंने ग्रीनीज तब जोड़ा जब उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली।

नंबर दो: ग्रीनीज ने साल 1974 में भारत के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहला टैस्ट खेल कर अपना टैस्ट मैच डैब्यु किया था। इसी मैच में उनके साथ ही वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्डस ने भी करैबियन टीम के लिए डेब्यु किया था।

नंबर तीन: ज्यादातर अपने करियर में बेस्ट इंडीज के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेसमंड हेंस के साथ पारी शुरुआत करने वाले ग्रीनीज ने विश्व में सर्वाधिक 6,482 रनों की साझेदारी का कीर्तिमान बनाया है।
birthday special: वेंकेटराघवन के साथ भारत के इन शानदार स्पिनर्स में से कौन है आपका फेवरेट

गॉर्डन ग्रीनीज,जिनके नाम है टेस्‍ट क्रिकेट में साझेदारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का विश्‍व रिकॉर्ड

नंबर चार: अपने आर्दश क्रिकेट कंमेंटर और खेल पत्रकार जॉन अर्लॉट के कहने पर हैंपशायर काउंटी के लिए खेलना शुरू करने के पहले ग्रीनीज बुक कीपिंग और अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहे थे और उसी में करियर बनाना चाहते थे।

नंबर पांच: चौदह चौक्कों और दो छक्कों के साथ 103 रन बना कर ग्रीनीज वेस्टइंडीज के ऐसे 42वें क्रिकेटर बने जिन्होंने सेंचुरी के साथ अपना टैस्ट डेब्यु किया था। जबकि उनके साथी डेब्युटेंट सर रिचर्डस महज सात रन बना कर आउट हो गए थे।

नंबर छह: अपने करियर में गॉर्डन ग्रीनीज ने कुल 108 टैस्ट मैच खेले जिसमें नाम 7,558 रन 19 शतकों के साथ दर्ज हैं। वहीं उन्होंने 128 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 1975 और 1983 का वर्ल्ड कप भी शामिल है। ओडीआई मैंचों में उन्होंने 11 शतकों को मिला कर कुल  5,134 रन बनाये हैं।
भुनवेश्वर कुमार के ये जबरदस्त शॉट्स कभी नहीं भूलेंगे क्रिकेट प्रेमी

गॉर्डन ग्रीनीज,जिनके नाम है टेस्‍ट क्रिकेट में साझेदारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का विश्‍व रिकॉर्ड

नंबर सात: मजेदार बात ये है जब 1975 में वेस्ट इंडीज सबसे पहले वर्ल्ड कप की ट्राफी जीती थी तो वे उस टीम का हिस्सा थे और 1983 में जब भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर पहली बार विश्व कप जीता तो वे उस टीम का भी हिस्सा थे।   

नंबर आठ: ग्रीनीज ऐसे पहले क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने 100वें एकदिवसीय मैच में सैंकड़ा लगाया है। 1988 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना सौवां एकदिवसीय मैच खेलते हुए उन्होंने 102 रन बनाये थे।

नंबर नौ: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद ग्रीनीज का कोचिंग करियर भी शानदार रहा। जिस दौरान वे बांग्लादेश के कोच थे उसी समय इस टीम ने 1997 में आईसीसी ट्राफी जीती जिसके चलते उसे 1999 का वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। ग्रीनीज की कोचिंग में टीम को टैस्ट टीम का भी दर्जा मिला। इससे खुश हो कर बांग्लादेश ने उनको अपने देश की ऑनरेरी नागरिकता प्रदान की।
क्रिकेटर नहीं पायलट बनना चाहते थे पुजारा, स्कूल में थे क्लास मॉनीटर

गॉर्डन ग्रीनीज,जिनके नाम है टेस्‍ट क्रिकेट में साझेदारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का विश्‍व रिकॉर्ड

नंबर दस: फिलहाल ग्रीनीज अपने पुराने साथी सर विवियन रिचर्डस के साथ वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के सलेक्टर का कार्य संभाल रहे हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk