lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : देशभर के सांसदों व उनके रिश्तेदारों से अधिक यूपी के विधायक व उनकी फैमिली रेल यात्रा करती है, जिसका पैसा हमारी सरकार देती है। लखनऊ के डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में ये जानकारी दिल्ली स्थित नार्दन रेलवे ने दी है। पिछले करीब पांच वर्षों में यूपी के विधायकों ने सरकारी धन से करीब 69 करोड़ की रेल यात्रा की है।

सरकारी धन विधायक के परिवार का सफर

आरटीआई में दी गई जानकारी के अनुसार, यह यात्रा लोकसभा सांसदों, राज्यसभा सांसदों और यूपी के विधायकों, उनके परिवारों और साथियों ने की है। जिसके लिए केंद्र व यूपी सरकार ने रेलवे को पेमेंट किया है। रेलवे ने कहा है कि यूपी के विधायकों को रेल टिकट कूपन उपलब्ध कराए जाते हैं, जिनसे वे टिकट बुक करते हैं। बुकिंग अमाउंट को बाद में सरकार डिमांड ड्राफ्ट या चेक से भुगतान करती है।

कलकुलेटर में नहीं आती संख्या

आरटीआई के तहत जानकारी मांगने वाले डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा का कहना है कि सांसदों व विधायकों द्वारा रेल यात्रा के नाम पर किया जाने वाला खर्च इतना अधिक है कि इतनी संख्या कलकुलेटर में भी नहीं आती है। पिछले पांच वर्ष में यूपी के विधायकों ने करीब 70 करोड़ और सांसदों ने करीब 51 करोड़ की रेल यात्रा की है। इसका असर आम जनता पर पड़ता है और जनता से टैक्स अधिक वसूला जाता है।

यूपी के विधायक जी ने किया सफर

2013-14--- 14 करोड़

2014-15--- 13 करोड़

2015-16--- 16 करोड़

2016-17---17 करोड़

2017-अब तक-- 9 करोड़

कुल-- 69 करोड़

लोकसभा सांसदों का रेल किराए में खर्च

वर्ष-- लोकसभा सांसद

2013-14-11,08,80,000

2014-15-7,16,80,000

2015-16-11,12,10,000

2016-17-10,85,20,000

2017-अब तक-10,71,10,000

कुल--50,94,00,000 करोड़

राज्यसभा सांसदों का रेल किराए में खर्च

वर्ष-- लोक सभा सांसद-राज्यसभा सांसद

2013-14-549,70,00

2014-15-325,50,000

2015-16-4,99,60,000

2016-17-5,80,91,000

2017-अब तक-5,45,70,100

कुल--25,01,41,100 करोड़

पब्लिक से एक-एक चीज का हिसाब लिया जाता है जबकि सांसद, विधायक जनता के टैक्स के पैसे को इस प्रकार से बर्बाद कर रहे हैं। यह सिर्फ रेलवे का डाटा है, अभी प्लेन और कार का खर्च सामने आया तो वह भी कई गुना अधिक होगा।

- डाॅ. नीरज कुमार मिश्रा, लखनऊ

छठ पूजा : घाटों के बारे में बताएगा ये एप, हेल्प के लिए कर सकेंगे ये सब भी सर्च

कर्नाटक में आज टीपू सुल्तान जयंती पर विरोध प्रदर्शन जारी, दो शहरों में धारा 144 लागू

National News inextlive from India News Desk