कानपुर। Indian cricketers pay tribute to Kobe Bryant: भारतीय क्रिकेट कप्‍तान विराट कोहली समेत तमाम क्रिकेटरों व खेल जगत के प्रमुख नामों ने अमेरिका के मशहूर बॉस्‍केटबाल प्लेयर कोबे ब्राएंट व उनकी 13 साल की बेटी जियाना मारिया की हेलीकॉपटर हादसे में मौत पर दुख जताया है। कोबे रविवार दोपहर में मांबा स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित एक बॉस्‍केटबाल मैच में हिस्सा लेने अपनी बेटी के साथ जा रहे थे


41 वर्षीय कोबे की मौत की खबर सामने आते ही पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। किसी भी खेल का खिलाड़ी हो, हर कोई कोबे के निधन की खबर सुनकर हैरान था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस खबर को सुनकर बहुत हैरान हूं। मुझे आज भी याद है बचपन में जल्दी उठकर मैं कोबे का मैच देखा करता था। वह बाॅस्केटबाॅल कोर्ट पर किसी जादूगर से कम नहीं थे। जिंदगी का कुछ भरोसा नहीं होता। इस हादसे में कोबे की बेटी की भी मौत हो गई। उनकी आत्मा को शांति मिले।'


टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर काेबे को श्रद्घांजलि दी। रोहित लिखते हैं, 'खेल जगत का आज का सबसे बुरा दिन। दुनिया के महान खिलाड़ी आज चले गए। कोबे और उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।'


भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, 'कोबे और उनकी बेटी जियाना की आत्मा को शांति मिले।'


सिर्फ क्रिकेट ही नहीं फुटबाॅल जगत के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी कोबे को श्रद्घांजलि दी। रोनाल्डो लिखते हैं, 'कोबे और उनकी बेटी की मौत की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। कोबे एक लीजेंड खिलाड़ी थे जिन्हें देखकर कई लोगों को प्रोत्साहन मिलता था। मेरी ओर से उनके परिवार को सहानूभूति। उनकी आत्मा को शांति मिले।'