विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
1. विराट कोहली :- टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए टेस्ट मैच में 5 शतक ठोकें है और इस लिस्ट में वह सबसे ऊपर हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
2. मोहम्मद अजहरुद्दीन :- भूतपूर्व खिलाड़ी मो. अजहरु्द्दीन भी कोहली के बराबर ही हैं। उनके नाम भी विदेशी धरती पर बतौर कप्तान 5 शतक दर्ज हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
3. राहुल द्रविड़ :- टीम इंडिया की दीवार यानी राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माने जाते थे। द्रविड़ ने भी टेस्ट में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है और उनके नाम 4 शतक दर्ज हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
4. सचिन तेंदुलकर :- क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन ने भी बतौर कप्तान विदेशी पिच पर 4 शतक लगाए हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
5. सौरव गांगुली :- भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली की नेतृत्व क्षमता से सभी परिचित हैं। टीम को लीड करने के साथ ही वह बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। गांगुली के नाम विदेशों में टेस्ट मैच में 3 शतक दर्ज हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
6. सुनील गावस्कर :- लिटिल मास्टर नाम से मशहूर फॉर्मर खिलाड़ी सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में उन्होंने विदेशी पिच पर 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।

विदेशों में बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शतक लगाने में कोहली नंबर 1
7. कपिल देव :- भारत को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले भूतपूर्व कप्तान कपिल देव ने विदेशी पिच पर बतौर कप्तान सिर्फ एक ही शतक लगाया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk