आईपीएल का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को किंग्स इलेवेन की कोलकाता नाइटराइडर्स पर 2 रन की जीत ने इस रोमांच की सारी हदें तोड़ दीं। जब केकेआर ने सुनील नारायण के 5 विकेट्स की बदौलत किंग्स इलेवेन पंजाब को 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 134 रन पर रोक दिया था, तब किसी को विश्वास नहीं था कि पंजाब न सिर्फ यह मैच जीत लेगा बल्कि केकेआर के विनिंग कैंपेन पर ब्रेक भी लगा देगा।

चावला का चमत्कार
किंग्स इलेवेन पंजाब की इस जीत के हीरो रहे पीयूष चावला, जिन्होंने 18 रन पर तीन विकेट लेकर 134 रनों के स्कोर को डिफेंड करने में अहम रोल निभाया। उनके अलावा भार्गव भट्ट ने भी दो विकेट झटके। इनकी बदौलत पंजाब ने केकेआर को 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 132 रन ही बनाने दिए। केकेआर 11वें ओवर तक दो विकेट पर 72 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रही थी, लेकिन अगले 9 ओवर में उसने उसने 5 विकेट गंवाने के साथ-साथ सिर्फ 60 रन जोड़े। उसकी ओर से डीबी दास ने सबसे अधिक 35 रन बनाए, जबकि बिसला ने 27 और गंभीर ने 22 रन का योगदान दिया।

12 गेंदों में बने सिर्फ 11 रन
केकेआर को अंतिम दो ओवर में 13 रन चाहिए थे, लेकिन दास और रेयान टेन डोऐश (11) 19वें ओवर में केवल चार रन ही जुटा सके। इस तरह आखिरी ओवर में केकेआर को नौ रन की जरूरत थी। हरमीत सिंह के आखिरी ओवर की शुरू की दो गेंद पर दो रन बने, तीसरी गेंद पर डोएशे बोल्ड हो गए। इसके बाद रजत भाटिया (नॉटआउट 3) ने चौथी गेंद पर दो रन और पांचवीं गेंद पर एक रन बनाया। इससे अंतिम गेंद में चार रन की दरकार थी, लेकिन इसमें केवल एक रन ही बन पाया।
 काम न आया नारायण का ‘पंच’
इस हार से शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई और उनके बॉलर्स सुनील नारायण का पांच विकेट का शानदार परफॉर्मेंस भी उनके काम नहीं आ सका। नारायण के पांच विकेट झटकने से किंग्स इलेवेन पंजाब बैटिंग के लिए इनवाइट किए जाने के बाद नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से मंदीप सिंह ने 38 और डेविड हसी ने 32 रन बनाए.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk