patna@inext.co.in

PATNA : शनिवार रात भर कोलकाता से पटना आ रही 90 फ्लाइट यात्रियों की सांसे अटकी रही. शनिवार की रात मौसम अचानक खराब हो जाने के कारण स्पाइस जेट का विमान एसजी 377 को पटना पहुंचने के बाद भी लैंड नहीं कराया जा सका. मौसम में सुधार की उम्मीद से फ्लाइट के पायलट ने प्रयास किया लेकिन मौसम तब भी अनुकूल नहीं होने की स्थिति में उसे वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद रविवार सुबह 11.50 बजे दूसरा विमान पैसेंजर्स को लेकर वाराणसी से पटना पहुंचा. इस दौरान करीब साढे दस घंटे तक पैसेंजर काफी परेशान रहे. यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट के कर्मचारियों ने इस दौरान उनके साथ बदसलूकी भी की.

पैसेंजर्स ने हंगामा भी किया

शनिवार की शाम साढे़ सात बजे कोलकाता से पटना की ओर चला स्पाइस जेट एयरलाइंस का विमान एसजी 377 पटना रात साढे़ 12 बजे तक पहुंच जाता. खराब मौसम की वजह से इसे वाराणसी में रात 2.30 बजे उतारा गया. यात्रियों ने इसे लेकर हंगामा किया और तुरंत पटना के लिए फ्लाइट कराने की बात कही. रविवार सुबह 10.30 बजे दूसरे विमान से यात्रियों को पटना रवाना किया गया.