कोलकाता (एएनआई)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के निशाने पर अब अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती आ गए हैं। मिथुन चक्रवर्ती से कोलकाता पुलिस ने बुधवार को पूछताछ की। हाल ही में अप्रैल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल रहे मिथुन चक्रवर्ती से चुनाव प्रचार के दौरान विवादास्पद भाषण को लेकर पूछताछ की गई है। तृणमूल कांग्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कोलकाता के मानिकतला पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती भड़काऊ भाषण देकर समर्थकों उकसा रहे थे। इसके अलावा कई ऐसे डाॅयलाग्स का इस्तेमाल किया जिससे साफ है कि वह हिंसा का समर्थन कर रहे थे।


आपको यहां मारेंगे और शव श्मशान में उतरेंगे
एक चुनाव अभियान के दौरान चक्रवर्ती ने अपने भाषण में अपनी फिल्मों के डाॅयलाग्स का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि "मारबो एखानेे लाश पोर्बे शोशने (आपको यहां मारेंगे और शव श्मशान में उतरेंगे)।" हालांकि इस मामले में मिथुन चक्रवर्ती पहले ही कह चुके हैं कि राजनीतिक बदला लेने के लिए उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने सिर्फ लोगों के मनोरंजन के उद्देश्य से यह डाॅयलाॅग्स बोला था। पिछले महीने संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीती थीं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को 77 सीटें मिली हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें आई हैं।

National News inextlive from India News Desk