जनपद के दूरस्थ स्थानों व अन्य प्रदेशों से पलायन कर आने लोगों को लॉक डाउन के दौरान महामारी से बचाने हेतु केपी कम्युनिटी सेंटर, मेजर रंजीत सिंह स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीएमपी डिग्री कॉलेज हाल व यूनियन भवन, केपी बीटीसी का प्रेक्षागृह, शंकर लाल श्रीवास्तव विवाह भवन को शासन के हवाले कर दिया गया है। डीएम व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को उक्त आशय की सूचना अध्यक्ष कायस्थ पाठशाला चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने प्रेषित कर दी है। महामंत्री एसडी कौटिल्य के अनुसार श्री सिंह ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि इस विपदा की घड़ी में प्रशासन जो भी सहयोग चाहेगा, कायस्थ पाठशाला सदैव तत्पर रहेगा।

डीएम ने लिया टेम्परेरी सेंटर का जायजा

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने सोमवार को केपी कम्युनिटी हॉल जाकर वहां ठहराए गए लोगों का हालचाल लिया। यहां बाहर से आए हुए लगभग 100 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जो कि जनपद के ही निवासी है। उन्होंने रुके हुए सभी लोगों से 15 दिनों तक धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सेंटर के प्रभारी अधिकारी को पूरा दिन साफ सफाई करवाने और रुके हुए सभी लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बंशी भवन व गऊघाट स्थित आश्रम में बनाये गये कम्यूनिटी किचन का जायजा लिया। उन्होंने ने कुंदन गेस्ट हाउस में लोगों को कोरेंटाइन करने के लिए बनायी गयी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।