- अभी तक नहीं आया है क्रेट का रिजल्ट, 43 दिन बीते

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अभी से ही यह तय हो गया है कि कम्बाइंड रिसर्च इंट्रेंस टेस्ट (क्रेट) 2018 का दाखिला हर बार की तरह इस बार भी नेक्स्ट ईयर तक जाएगा। कोई प्लानिंग न होने का खामियाजा नए शैक्षिक सत्र में दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ेगा। क्रेट के रिजल्ट के बाद विभागवार साक्षात्कार होना है। इसके बाद फाइनल रिजल्ट निकालकर दाखिले को अंतिम रूप दिया जाता है।

13 जून को हुई थी परीक्षा

क्रेट की प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया गया था। इसमें 34 सौ से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। आवेदन 02 अप्रैल से 30 मई के बीच लिए गए। प्रवेश भवन पर वेडनसडे को बीए में 101, बीएससी बायो में 39 और बीएससी होम साइंस में 03 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया है। बीएससी की नई कट ऑफ भी घोषित की गई है।

इविवि में बीएससी प्रथम वर्ष की कट ऑफ

---

बीएससी मैथ

- 112 अंक तक जनरल

- 94 अंक तक ओबीसी

- 66 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीएससी बायो

---------

- 75 अंक तक ओबीसी

- 55 अंक तक एससी एवं सभी एसटी

बीएससी होम साइंस

-----

- सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी अभ्यर्थी

डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन

--------------

30 जुलाई- बीएससी मैथ में जनरल और एसटी अभ्यर्थी तथा बीएससी होम साइंस में सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी अभ्यर्थी

31 जुलाई- बीएससी बायो में सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी अभ्यर्थी

01 अगस्त- बीएससी मैथ में ओबीसी और एससी अभ्यर्थी

-----

सीएमपी डिग्री कॉलेज (26 जुलाई)

-----------

बीए- 42 अंक तक जनरल तथा सभी एसटी अभ्यर्थी

पीजी प्रथम वर्ष

----------

हिन्दी में 40 अंक तक जनरल, संस्कृत में 05 अंक तक जनरल, अंग्रेजी साहित्य में 55 अंक तक जनरल, 45 अंक तक ओबीसी, 35 अंक तक एससी एवं सभी एसटी, शिक्षाशास्त्र में 25 अंक तक जनरल एवं सभी एससी एवं एसटी, दर्शनशास्त्र में 20 अंक तक जनरल, 10 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी, प्राचीन इतिहास में 45 अंक तक जनरल एवं सभी एसटी, मध्यकालीन इतिहास में 20 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी, उर्दू में 35 अंक तक जनरल, 25 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी, समाजशास्त्र में 35 अंक तक जनरल, 25 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी, मनोविज्ञान में 18 अंक तक जनरल एवं सभी ओबीसी, एससी एवं एसटी, अर्थशास्त्र में 40 अंक तक जनरल, 30 अंक तक ओबीसी, 20 अंक तक एससी एवं सभी एसटी, राजनीति शास्त्र में 52 अंक तक ओबीसी, 25 अंक तक एससी एवं सभी एसटी, भूगोल में 60 अंक तक जनरल, 55 अंक तक ओबीसी, 25 अंक तक एससी एवं एसटी, वनस्पति विज्ञान में 10 अंक तक एससी एवं सभी एसटी, भौतिक विज्ञान में सभी एससी एवं एसटी, जन्तु विज्ञान में 70 अंक तक जनरल, 63 अंक तक ओबीसी, 30 अंक तक एससी एवं सभी एसटी, गणित में 43 अंक तक जनरल, 33 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी तथा रसायन विज्ञान में 60 अंक तक जनरल, 20 अंक तक एससी एवं सभी एसटी अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

--------------------

बीए

---

26 जुलाई- 25 अंक तक ओबीसी

27 जुलाई- 40 अंक तक प्राप्त सभी छात्राएं एवं सभी एससी एवं एसटी

(एमए प्रथम वर्ष में संस्कृत, अर्थशास्त्र, हिन्दी एवं भूगोल विषय में प्रवेश 27 जुलाई को होगा)

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

----------------

26 जुलाई

-------

बीए- 46 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी

बीएससी बायो- 30 अंक तक सभी वर्ग तथा सभी एससी एवं एसटी

बीएससी बायो केमेस्ट्री- सभी एससी एवं एसटी

बीएससी मैथ- सभी एससी एवं एसटी अभ्यर्थी

बीएससी होम साइंस- 10 अंक तक जनरल तथा सभी एससी एवं एसटी

पीजी प्रथम वर्ष

----------

प्राचीन इतिहास में 40 अंक तक सभी वर्ग तथा सभी एसटी, अर्थशास्त्र में 50 अंक तक सभी वर्ग, शिक्षाशास्त्र में 30 अंक तक जनरल, 20 अंक तक ओबीसी एवं सभी एससी एवं एसटी, हिन्दी में 40 अंक तक सभी वर्ग, अंग्रेजी में 40 अंक तक सभी वर्ग, संस्कृत में 30 अंक तक सभी वर्ग, समाजशास्त्र में 30 अंक तक सभी वर्ग, राजनीति विज्ञान में 50 अंक तक ओबीसी, मध्यकालीन इतिहास में 25 अंक तक सभी वर्ग, रक्षा अध्ययन में 30 अंक तक जनरल, 25 अंक तक ओबीसी तथा सभी एससी एवं एसटी तथा दर्शनशास्त्र में 20 अंक तक सभी, एमकॉम में 75 अंक तक सभी वर्ग एवं सभी एसटी अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा।