मुंबई (मिडडे)। मुंबई में जन्माष्टमी का त्यौहार काफी खास होता है। यहां 'दही हांडी' का कार्यक्रम गली-गली में होता है। जिसमें मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में युवाओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया जाता है। दही हांडी की रस्म महाराष्ट्र में जन्माष्टमी उत्सव का हिस्सा है, जहाँ हांडी फोड़ने वाले को गोविंदा कहा जाता है। कई जगह तो सेलेब्रिटी भी इसमें हिस्सा लेते हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच, इस वर्ष जन्माष्टमी त्योहार शांति से मनाया जाएगा, ताकि सामाजिक भीड़ से बचा जा सके। आपकी और हमारी तरह, सेलिब्रिटीज भी भगवान कृष्ण के घर में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं और घर पर अपने परिवार के साथ त्यौहार को बहुत धूम-धाम से मनाते हैं।टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ। फोटोः मिडडे

स्नेहा वाघ
टीवी सीरियल 'कहत हनुमान जय श्री राम' में अंजनि माता बनी टीवी एक्ट्रेस स्नेहा वाघ कहती हैं, 'जन्माष्टमी मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती है, क्योंकि मैं हमेशा भगवान कृष्ण से प्यार करती हूं। मेरी उम्र चार या पांच साल होगी, जब मैं जन्माष्टमी पर मेला देखने गई थी। वहां मैंने एक लड़के को देखा जिसकी उम्र मेरे जितनी ही थी। वह भगवान कृष्ण के रूप में कपड़े पहने था। जिससे मुझे प्रभु से और भी अधिक प्रेम हुआ। जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही थी, मैंने उस पर और उसके उपदेशों को पढ़ना शुरू कर दिया, जिससे मुझे खुद को मुसीबतों से दूर करने में बहुत मदद मिली। और एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ दिया। इस साल सभी लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं! "टीवी एक्ट्रेस कामना पाठक। फोटोः मिडडे

कामना पाठक
चर्चित टीवी शो 'हप्पू की उल्टन पलटन' में मिसेज राजेश का किरदार निभा रही एक्ट्रेस कामना पाठक कहती हैं, 'एक व्यक्तिगत विश्वास उन्हें उस तरह का व्यक्ति बनाता है जो वे बन जाते हैं। हमारे रोजमर्रा के जीवन में सकारात्मक विचारों को रखकर, आशावादी बने रहने में सहायक होती हैं। भगवान कृष्ण की शिक्षाएं अपने समय से आगे थीं और आज भी प्रासंगिकता रखती हैं। उनके पास मन और दिल का सही संतुलन था। मुझे आज भी जन्माष्टमी पर मां के हाथ की बनी खीर याद आती है जो काफी स्वादिष्ट थी। मैं सभी को जन्माष्टमी की बधाई देती हूं।'टीवी एक्टर रोहिताश गौर। फोटोः मिडडे

रोहिताश गौर
फेमस टीवी शो 'भाभी जी घर पर हैं' के मुख्य किरदार मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौर कहते हैं, 'भगवान कृष्ण बुराई का नाश करने वाले हैं, जन्माष्टमी में अच्छाई की उपस्थिति और बुराई का नाश होता है। एक बच्चे के रूप में, मैं हमेशा नन्हा कान्हा के रूप में तैयार होता था और इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार करते थे। महामारी को देखते हुए, हम घर पर पूजा और भोजन की तैयारी करेंगे। मेरी सभी के लिए यही कामना है कि यह जन्माष्टमी, भगवान कृष्ण सभी के जीवन में सुख और शांति लाएं।'टीवी एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह। फोटोः मिडडे

ग्रेसी सिंह
सीरियल 'संतोषी मां' में संतोषी देवी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह कहती हैं, 'हम घर पर एक साधारण पूजा कर रहे होंगे, ऐसा कुछ भी भव्य नहीं होगा। मैं भगवान कृष्ण के सभी भक्तों को एक खुशहाल जन्माष्टमी की शुभकामना देती हूं। यह मस्ती और उल्लास का त्यौहार है। जो हमें यह भी सिखाता है कि हमें हमेशा गलत के खिलाफ लड़ना चाहिए। मैं सर्वशक्तिमान के सभी आशीर्वादों को आपके जीवन में खुशी, समृद्धि और खुशी लाने की कामना करती हूं।"टीवी एक्ट्रेस सारिका बहरोलिया। फोटोः मिडडे

सारिका बहरोलिया
टीवी शो 'गुड़िया हमारी सब पे भारी' में गुड़िया बनी एक्ट्रेस सारिका बहरोलिया कहती हैं, 'ग्वालियर में मेरी माँ हमें भगवान कृष्ण मंदिर में प्रार्थना करने के लिए ले जाती थी, जब तक कि यह एक अनुष्ठान नहीं बन जाता। मैं अक्सर अपनी खिड़की से दही-हांडी कार्यक्रम देखा करती थी। मम्मी द्वारा तैयार स्वादिष्ट भोजन की थाली के बिना दिन पूरा नहीं होता था। मैं इस जन्माष्टमी के दौरान अपने परिवार के साथ रहना पसंद करूंगी।"

करम राजपाल
'गुड़िया हमारी सब पे भारी' में गुड्डु बने एक्टर करम राजपाल कहते हैं, 'इस बार हम परिवार के साथ घर पर शांति से उत्सव मनाएंगे। महामारी के कारण हमने घर पर एक छोटा सा समारोह करने का फैसला किया है। हम आधी रात को भगवान कृष्ण के जन्म का जश्न मनाएंगे, उसके बाद पूजा और विशेष तैयारी जैसे पंजिरी, खीर, माखन मिश्री आदि अर्पित करेंगे। मेरी यही कामना है कि भगवान कृष्ण इस जन्माष्टमी पर सभी के तनाव और चिंताओं को दूर कर सकें। और सभी को प्यार, शांति और खुशी दें।'टीवी एक्टर करम राजपाल। फोटोः मिडडे

योगेश त्रिपाठी
हप्पू की उल्ट पलटन में दरोगा हप्पू सिंह बने एक्टर योगेश त्रिपाठी ने साझा किया, "हर साल जन्माष्टमी के दौरान हम भगवान कृष्ण के लिए एक छोटा पालना तैयार करते हैं और उसे फूलों और गहनों से सजाते हैं। माखन मिश्री, खीर, मीठी मठरी और गुझिया जैसे मीठे व्यंजनों को बनाया जाता है। प्रसाद के रूप में नन्हे कान्हा को प्रसाद के रूप में अर्पित करने के बाद परिवार के सभी सदस्य इन व्यंजनों का स्वाद लेते हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk