Kriti Sanon Become Gali Girl in Mathura

गली गर्ल बन गई हैं कृति सैनन, टिक्की-छोले का चखा स्वाद

मुंबई (ब्यूरो): रणवीर सिंह तो गली Žवॉय बनकर लोगों को एंटरटेन कर ही रहे हैं, लेकिन अब कृति सैनन भी गली गर्ल बन गई हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां कृति की फिल्म गली Žवॉय में एंट्री की बात कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, यहां बात हो रही है मथुरा की गलियों की जहां पर कृति ने अपनी फिल्म लुका छुपी की शूटिंग के दौरान वहां के लोकल कल्चर को एंज्वॉय किया।

अपने एक लेटेस्ट इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मथुरा में हुई है। फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए मेकर्स ने इसकी शूटिंग रियल लोकेशंस और भीड़ के बीच ही की है। फिल्ममेकर्स इस शहर को वैसे ही स्क्रीन पर दिखाना चाहते थे जैसा ये है।

गलियों में खाए कचौड़ियां और टिक्की-छोले कृति ने वहां की गलियों में घूम-घूमकर कचौड़ियां और टिक्की-छोले खाए। क्योंकि कृति दिल्ली की रहने वाली हैं इसलिए उन्हें नॉर्थ-इंडिया का स्ट्रीट फूड अच्छा लगा। एक सोर्स ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जब तक
फिल्म का शेड्यूल खत्म हुआ तब तक सभी लोगों को मथुरा के पॉपुलर फूड ज्वॉइंट्स के बारे में पता चल चुका था।

फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मथुरा में हुई है। फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए मेकर्स ने इसकी शूटिंग रियल लोकेशंस और भीड़ के बीच ही की है। फिल्ममेकर्स शहर को वैसा ही दिखाना चाहते थे जैसा ये है।

मुंबई (ब्यूरो): रणवीर सिंह तो गली Žवॉय बनकर लोगों को एंटरटेन कर ही रहे हैं, लेकिन अब कृति सैनन भी गली गर्ल बन गई हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि हम यहां कृति की फिल्म गली Žवॉय में एंट्री की बात कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। दरअसल, यहां बात हो रही है मथुरा की गलियों की जहां पर कृति ने अपनी फिल्म लुका छुपी की शूटिंग के दौरान वहां के लोकल कल्चर को एंज्वॉय किया।

अपने एक लेटेस्ट इंटरैक्शन के दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मथुरा में हुई है। फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए मेकर्स ने इसकी शूटिंग रियल लोकेशंस और भीड़ के बीच ही की है। फिल्ममेकर्स इस शहर को वैसे ही स्क्रीन पर दिखाना चाहते थे जैसा ये है।

गलियों में खाए कचौड़ियां और टिक्की-छोले कृति ने वहां की गलियों में घूम-घूमकर कचौड़ियां और टिक्की-छोले खाए। क्योंकि कृति दिल्ली की रहने वाली हैं इसलिए उन्हें नॉर्थ-इंडिया का स्ट्रीट फूड अच्छा लगा। एक सोर्स ने इस बारे में बताते हुए कहा कि जब तक

फिल्म का शेड्यूल खत्म हुआ तब तक सभी लोगों को मथुरा के पॉपुलर फूड ज्वॉइंट्स के बारे में पता चल चुका था। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग मथुरा में हुई है। फिल्म को रियलिस्टिक लुक देने के लिए मेकर्स ने इसकी शूटिंग रियल लोकेशंस और भीड़ के बीच ही की है। फिल्ममेकर्स शहर को वैसा ही दिखाना चाहते थे जैसा ये है।

जाह्नवी कपूर कर रही हैं वजन बढ़ाने की तैयारी, निभाएंगी फाइटर पायलट का रोल

सपना चौधरी ने #MeToo को बताया बकवास और बेकार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk