कृति की भले ही ये पहली फिल्म हो लेकिन कुछ बातों को लेकर उनका नज़रिया बिल्कुल स्पष्ट है. मिसाल के तौर पर वह मानती हैं कि वह बिकिनी में अच्छी नहीं लगेंगी.
बीबीसी से बातचीत में कृति ने कहा, "मैं बिकिनी पहनने में ज़रा भी सहज नहीं रहूंगी. मैंने बिकिनी कभी पहनी भी नहीं है. और जब आप किसी काम में सहज नहीं होते हो तो वो अच्छे से कर भी नहीं पाते हो. इसलिए मुझे लगता है कि मैं बिकिनी में अच्छी नहीं लगूंगी." कृति और टाइगर श्रॉफ़ की 'हीरोपंती' 23 मई को रिलीज़ हो रही है.

किस के लिए कैसे मानीं?

Kriti with Tiger

फ़िल्म में टाइगर के साथ उनका होठों पर किया किस भी है. और उसे करते वक़्त भी वह सहज नहीं थीं. फिर कैसे मान गईं कृति?

कृति ने कहा, "मैं इस सीन से पहले बड़ी हिचकिचा रही थी. मुझे लग रहा था कि लोग ये ना बोलें कि पहली ही फ़िल्म में इस लड़की ने सब कुछ कर लिया." "लेकिन फिर निर्देशक साबिर ख़ान ने मुझे समझाया कि सीन फ़िल्म की कहानी के लिए बहुत ज़रूरी है. तब जाकर मैं तैयार हुई."

इंजीनियरिंग से फ़िल्में
कृति दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग की है. फिर वह फ़िल्मों में कैसे आ गईं?

कृति ने बताया, "इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद मेरे पास नौकरी के दो प्रस्ताव थे लेकिन मैं वो नहीं करना चाहती थी. मुझे ग्लैमर वर्ल्ड हमेशा से लुभाता रहा. मैंने अपने मां-बाप को समझाया और मॉडलिंग के लिए मुंबई आ गई."

कृति ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रही थीं, तभी ख़ाली वक़्त में उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा,"मुझे कैमरे के सामने रहना बहुत अच्छा लगता है. तब मुझे लगा कि मैं अभिनय के क्षेत्र में जा सकती हूं."

आमिर से मुलाक़ात

Kriti with Aamir and Tiger

'हीरोपंती' का ट्रेलर लॉन्च करने आमिर ख़ान पहुंचे. इसे कृति अपने और टाइगर के लिए बहुत गौरवशाली क्षण मानती हैं. आमिर के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने आमिर सर के साथ एक मोबाइल का विज्ञापन किया था. जब वो ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे तो मैंने उन्हें ये बात याद दिलाई. तब उन्हें भी याद आ गया और वो मुझसे बड़ी गर्मजोशी से मिले और मेरा और टाइगर का उत्साह बढ़ाया."

कृति ने फ़िलहाल 'हीरोपंती' के अलावा कोई और फ़िल्म साइन नहीं की है. वह आमिर ख़ान, शाहरुख़ ख़ान और रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. निर्देशकों में वह इम्तियाज़ अली, राजकुमार हिरानी, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल की फ़िल्मों का हिस्सा बनना चाहती हैं.

International News inextlive from World News Desk