कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Armaan Malik 4th Marriage: कृतिका मलिक ने बताया पति अरमान मलिक की चौथी शादी का सच। जी हां, इस वक्त सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि, अरमान मलिक ने अपने बच्चों की के केयरटेकर से शादी कर ली है। ऐसा सिर्फ कहने के लिए नहीं कहा जा रहा है बल्कि फैंस ने इस बात का सबूत भी ढूंढ निकाला है। जैसे की करवा चौथ पर अरमान और लक्ष्य ने कपल की तरह फोटो क्लिक कराई है। साथ ही लक्ष्य के हाथों पर फैंस ने अरमान का असली नाम संदीप लिखा देखा था। हालांकि, अब यूट्यूबर की तीसरी बीवी कृतिका मलिक अपने पति के बीच बचाव में उतरी हैं।
View this post on Instagram
"अरमान जी की सिर्फ दो वाइफ हैं"
कृतिका ने रिसेंटली एक वीडियो में अरमान मलिक की तीसरी शादी के बारे में बात करते हुए बोला, "मैं बहुत बार कह चुकी हूं कि मैं और मेरी फैमिली कि ऐसा कुछ नहीं है अरमान जी की सिर्फ वाइफ हैं मैं और पायल। लक्ष्य पिछले तीन साल से हमारे घर पर रह रही है और अरमान जी के साथ वीडियो भी बनाती है। वो हमारे लिए एक फैमिली मेंबर की तरह हैं। वो हमारे बच्चे को संभालती है। लक्ष्य और अरमान जी का ऐसा कुछ नहीं है। हम पहले भी इस बार में बता चुके हैं आज फिर से बता रही हूं।"
View this post on Instagram
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk