CHAIBASA: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) की ओर से छात्रों की सुविधा के लिए अगले एक से दो दिन में एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। विवि में नामांकन से लेकर परीक्षा व परिणाम से संबंधित सारी सूचनाएं ऑन लाइन उपलब्ध होंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल सहित सीबीएसई व आईएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद कोल्हान यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एडमिशन प्रॉसेस को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

सोमवार को विवि में आइटी एक्सपर्ट की मौजूदगी में सभी जरूरी सूचनाओं को ऑन लाइन किया जाएगा। अगले ख्ब् घंटे के अंदर छात्रों को छह माह की शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी सभी अहम सूचनाएं मुहैया हो जाएंगी। विवि की ओर से नये सत्र में सीबीसीएस प्रणाली को लागू किया जा रहा है। इसके तहत कॉलेज व विवि स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। विवि ने छात्रों व कॉलेजों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सेंट्रलाइज्ड प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। इसके अलावा प्रवेश के लिए ऑन लाइन के साथ-साथ ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार करने का निर्देश दिया है।