कोल्हान यूनिवर्सिटी ने कर ली है पूरी तैयारी
कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) में सीनियरिटी का निर्धारण गंभीर मसला है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे लेकर तीन मीटिंग हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई भी ठोस डिसीजन नहीं हो सका है। इसे लेकर प्रोफेसर काफी परेशान हैं और कुछ ने तो बाकायदा यूनिवर्सिटी से कम्प्लेन भी की है। इन सबके बावजूद पूरे मामले में बड़ा पेंच है।

पैसे नहीं पद की है लड़ाई
सीनियरिटी के निर्धारण को एक तरह से कुर्सी की लड़ाई समझा जा सकता है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक सीनियरिटी में जो टॉप पर होगा, उसे सबसे पहले कुर्सी मिलेगी। इसे लेकर ही पूरी कवायद चल रही है। इससे पहले जूनियर को एचओडी व दूसरे सीनियर पोस्ट पर बैठाए जाने को लेकर विवाद भी हो चुका है। इसके बाद केयू में सीनियरिटी फिक्सेशन की कवायद स्टार्ट हुई।

हो चुका है फाइनल
केयू सोर्सेज का कहना है कि सीनियरिटी को लेकर पिछले दिनों हुई मीटिंग में सब कुछ फाइनलाइज हो चुका है। इसके बाद
होने वाली मीटिंग में सब कुछ फाइनल हो जाएगा और टीचर्स की सीनियरिटी का निर्धारण हो जाएगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा किसी को कोई पोस्ट देना आसान हो जाएगा और इसमें होने वाले विरोध से भी बचा जा सकेगा।

कई सारे डॉक्यूमेंट्स देखना है। यह आसान नहीं है। वैसे सीनियरिटी को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है। नेक्स्ट मीटिंग में सब कुछ फाइनल हो जाएगा।
-डीएन महतो, रजिस्ट्रार, कोल्हान यूनिवर्सिटी

Report by : jamshedpur@inext.co.in