-कुहू गर्ग व ध्रुव रावत की जोड़ी ने जीता इजिप्ट इंटरनेशनल मिक्स डबल्स का खिताब

-महिला युगल में कुहु गर्ग व संयोगिता घोरपड़े को सिल्वर हासिल

देहरादून, बीती 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित इजिप्ट इंटरनेश्नल बैडमिंटन कॉम्पिटीशन 2019 में उत्तराखंड के प्लेयर्स ने अपनी धाक जमाई है। मिक्स डबल्स में कुहू गर्ग व ध्रुव रावत ने हमवत उत्कर्ष अरोरा व करिश्मा वाडकर की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-21, 21-1 9व 19-21 से मात देते हुए ये जीत अपने नाम की। इन दोनों की जोड़ी ने सेमीफाइनल में अल्जीरिया के कोसला मेमरी व लिंडा माजरी की जोड़ी को 16-21, 21-16 व 21-9 को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इसी प्रकार से महिला युगल के फाइनल में कुहु व संयोजिता घोरपडे की जोड़ी हमवतन सिमरन सिंधी व रितिका ठक्कर की जोड़ी से टक्कर के मुकाबले में 16-21, 21-19 व 19-21 से हार गए। उन्हें सिल्वर मेडल से ही शांत होना पड़ा। बताया गया कि इस बार अब तक कुहु के नाम करीब 4 इंटरनेशनल जीत शामिल हैं। जिसमें कुहु गर्ग का दबदबा रहा है।

दुबई में चिराग ने जीता ब्रांज

दुबई इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2019 चैंपियनशिप में चिराग सेन को ब्रांज मैडल हासिल हुआ है। बीती 16 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में चल रहे दुबई इंटरनेशनल चैलेंज्ड बैडमिंटन में चिराग सेन ने मेल एक के क्वार्टर फाइनल में स्पेन के पाब्लो एबीएन को 21-18, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। लेकिन, सेमीफाइनल में चिराग सेन जापान के कोदई नाराओका से 21-10, 21-12 से हार गए और उन्हें ब्रांज से ही संतुष्ट करना पड़ा।

फोटो इन में बैडमिनटन नाम से हैं