इस सीरीज में की जबरदस्त गेंदबाजी
छह वनडे मैचों की सीरीज के पहले तीन मुकाबले में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। केपटाउन वनडे में जहां कुलदीप ने 23 रन देकर चार विकट चटकाए, तो वहीं चहल ने भी मेजबान टीम के खिलाफ 46 रन देकर 4 विकेट झटक लिए। दोनों ने मिलकर इस मुकाबले में चार चार विकेट चटकाया।
जानिए कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने पहले तीन वनडे में ली दक्षिण अफ्रीकी टीम की फि‍रकी

Ind vs SA केपटाउन में कोहली स्पेशल, पूरा किया छक्कों का शतक, तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

पहली बार इस वनडे में ऐसा हुआ
बता दें कि केपटाउन वनडे में पहली बार भारतीय टीम के लिए ऐसा हुआ है कि एक ही मैच में दो स्पिनरों ने 4 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। ऐसा वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल पांच ही बार हुआ है। कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर में कुल 17 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 बार गेंदबाजी की है और उन 15 वनडे मैचों में 7 बार किसी टीम के खिलाफ 3 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। इसके अलावा ये लगातार चौथा मैच है, जब कुलदीप ने गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के 3 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। बता दें कि उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट है, जो कुलदीप ने केपटाउन वनडे में बनाये हैं।
जानिए कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने पहले तीन वनडे में ली दक्षिण अफ्रीकी टीम की फि‍रकी
विराट के शतक पर अनुष्का ने एक बार फिर बरसाया प्यार, शेयर की ऐसी तस्वीर
चहल ने खेला इतना मैच

इसके अलावा युजवेंद्र चहल अभी तक 20 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 19 बार गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 38 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 5 विकेट रहा है, जो उन्होंने इसी सीरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था।
जानिए कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने पहले तीन वनडे में ली दक्षिण अफ्रीकी टीम की फि‍रकी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk